What Is Gleason Score Of 9: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को एक अग्रेसिव टाइप के प्रोस्टेट कैंसर डायग्नोज हुआ है, इसकी जानकारी उनके ऑफिस ने दी. उनकी प्रवक्ता केली स्कली (Kelly Scully) के बीते रविवार को दिए एक बयान के मुताबिक, 82 साल के बाइडेन की पिछले हफ्ते जांच की गई थी जब उन्होंने यूरिनरी सिम्टम्स को एक्सपीरियंस किया था. ये कैंसर हड्डियों तक फैल गया था.
क्या रहा मेडिकल टेस्ट का रिजल्ट?स्कली ने कहा, “हालांकि ये बीमारी के एक ज्यादा आक्रामक रूप को रिप्रजेंट करता है, लेकिन कैंसर हार्मोन-सेंसिटिव अपीयर होता है जो इफेक्टिव मैनेजमेंट की इजाजत देता है.” “राष्ट्रपति और उनका परिवार अपने डॉक्टर्स के साथ ट्रीटमेंट ऑप्शंस को रिव्यू कर रहे हैं.”
प्रेस रिलीज में 9 (ग्रेड ग्रुप 5) के ग्लीसन स्कोर और हड्डी में मेटास्टेसिस (कैंसर का फैलना) का जिक्र किया गया. इस डायग्नोसिस को देखें तो ग्लीसन स्कोर 9 का क्या मतलब है, आइए इसे जानने की कोशिश करते हैं.
ग्लीसन स्कोर 9 क्या है?ग्लीसन स्कोर एक ग्रेडिंग सिस्टम है जिसका इस्तेमाव माइक्रोस्कोप के तहत कैंसर सेल्स की मौजूदगी के आधार पर प्रोस्टेट कैंसर की आक्रामकता का आकलन करने के लिए किया जाता है. ये 6 से 10 तक होता है, जिसमें सबसे ज्यादा स्कोर ज्यादा अग्रेसिव कैंसर का इशारा करते हैं. 9 का स्कोर हाइएस्ट में से एक है, जो एक हद से ज्यादा आक्रामक रूप का संकेत देता है.
स्कोर कैसे तय होता है?9 का ग्लीसन स्कोर आमतौर पर 2 पैटर्न को जोड़ता है, जैसे कि 4+5 या 5+4, जहां पहला नंबर सबसे कॉमन सेल पैटर्न को रिप्रेजेंट करता है और दूसरा सेकेंडरी पैटर्न का. पैटर्न 5 सबसे एब्नॉर्मल, कम डिफेरेंशिएटेड सेल्स को इंडिकेट करता है, जो कैंसर के रैपिड ग्रोथ को बयां करता है.
ग्रेड ग्रुप 5 क्या है?9 का ग्लीसन स्कोर ग्रेड ग्रुप 5 से मेल खाता है, जो एक हाइएस्ट रिस्क कैटेगरी है, जो एक ऐसे कैंसर का इशारा देता है जो ‘अमेरिकन कैंसर सोसाइटी’ (American Cancer Society) के मुताबिक, तेजी से बढ़ने और फैलने की आशंका रखता है.
हड्डी में मेटास्टेसिस का क्या मतलब है?जो बाइडेन के डायग्नोसिस में हड्डी में मेटास्टेसिस शामिल है, जिसका मतलब है कि कैंसर प्रोस्टेट से आगे बढ़कर स्केलेटल सिस्टम तक फैल गया है, जो एडवांस्ड स्टेज (स्टेज IV) प्रोस्टेट कैंसर की पहचान है. मेयो क्लिनिक के मुताबिक, ये ट्रीटमेंट को मुश्किल बनाता है और बीमारी के प्रोग्नोसिस को खराब करता है.