सीमा देने वाली हैं गुड न्यूज, सुन तिलमिला जाएगा गुलाम हैदर, खुलेगा पाकिस्तान का एक-एक राज!

admin

सीमा हैदर देने वाली है गुड न्यूज, सुन तिलमिला जाएगा पाकिस्तानी पति, खुलेगा राज

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पहले अपनी लव स्टोरी और फिर विवादों के चलते चर्चा में रहने वाली सीमा ने अब एक नया सस्पेंस खड़ा कर दिया है. अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा कर उन्होंने यह दावा किया है कि वह जल्द ही एक गुडन्यूज देने वाली हैं. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह खबर किस बारे में है, जिससे उनके समर्थकों और आलोचकों के बीच अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

पहलगाम हमले के बाद सीमा पर बढ़ा था दबावहाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में फिर से तनाव गहराया. इस दौरान भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कई पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर उन्हें वापस भेजने के निर्देश दिए थे. इसी बीच सोशल मीडिया पर यह मांग उठने लगी कि जब वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा रहा है, तो अवैध रूप से आई सीमा हैदर को क्यों नहीं?

हालांकि, सीमा का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने और उसके द्वारा भारत में दी गई शरण की अर्जी के चलते उसे अभी तक वापस नहीं भेजा गया है. वह वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में अपने भारतीय प्रेमी और अब पति सचिन मीणा के साथ रह रही है.

2 बीवियों से नहीं भरा मन, ब्याह लाया तीसरी, रात में किया ऐसा हाल, सहम गई पुलिस

फिर हुईं एक्टिवपहलगाम हमले के बाद से यूट्यूब से दूरी बनाए रखने वाली सीमा अब फिर से सक्रिय हो गई हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो में कहा, ‘मैं आपको बहुत जल्द गुडन्यूज देने वाली हूं. यह बहुत अच्छी खबर है. मेरे समर्थक खुश होंगे, और हेटर्स… तो हेटर्स ही रहेंगे.’ इस वीडियो में वह सचिन के साथ नजर आईं, जो बच्चों को पढ़ा रहे थे. सीमा के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. कुछ लोग इसे उनके कानूनी मामले से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ उनके निजी जीवन या किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा मान रहे हैं.

गुलाम हैदर को करारा जवाबवीडियो में सीमा ने अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, सचिन बच्चों को पढ़ा रहे हैं, उन्हें प्यार दे रहे हैं. जबकि एक ओर गंदी गालियां देने वाला इंसान है. दोनों में जमीन-आसमान का फर्क है. सीमा ने साफ तौर पर कहा कि भारत में उन्हें और उनके बच्चों को जो जीवन मिला है, वह पाकिस्तान में मुमकिन नहीं था. उन्होंने भारत सरकार और यूपी सरकार का आभार जताते हुए कहा, हम यहां बहुत खुश हैं. भारत सरकार ने हमें सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन दिया है.

बला की थी खूबसूरत, शाही थे शौक, 12वीं से ही करने लगी थी काम, नहीं हुई चाहत पूरी तो बन गई गद्दार

क्या है ‘गुडन्यूज’? सीमा के ‘गुडन्यूज’ वाले बयान के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह सीमा को भारतीय नागरिकता मिलने या कानूनी राहत मिलने से जुड़ा हो सकता है. वहीं, कुछ इसे उनके यूट्यूब चैनल से जुड़े नए प्रोजेक्ट या बिजनेस प्लान से जोड़ रहे हैं.

वहीं, आलोचक इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहे हैं. उनका मानना है कि सीमा हर बार किसी न किसी बहाने से चर्चा में बने रहने की कोशिश करती हैं.

कानूनी स्थिति अभी भी स्पष्ट नहींसीमा का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. उसने भारत में शरण मांगी है लेकिन अब तक उसे वैध कानूनी दर्जा नहीं मिला है. हालांकि, वह अपने बच्चों और सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही है. उसके खिलाफ पाकिस्तान से अवैध प्रवेश, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और जासूसी जैसे गंभीर आरोपों की जांच हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

Source link