IND vs ENG Test Series explosive contenders for top-4 wreaking havoc IPL Shubman Gill KL Rahul Sai Sudharsan | इंग्लैंड में रनों की बारिश करेगी भारत की ये धमाकेदार चौकड़ी! IPL में तबाही मचा रहे ‘टॉप-4’ के दावेदार

admin

IND vs ENG Test Series explosive contenders for top-4 wreaking havoc IPL Shubman Gill KL Rahul Sai Sudharsan | इंग्लैंड में रनों की बारिश करेगी भारत की ये धमाकेदार चौकड़ी! IPL में तबाही मचा रहे 'टॉप-4' के दावेदार



India vs England Test Series: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन के अंतिम कुछ लीग बाकी हैं और उसके बाद प्लेऑफ राउंड की शुरुआत हो जाएगी. 3 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल के बाद क्रिकेट फैंस को टेस्ट क्रिकेट देखने को मिला. भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है. दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद दो जगह खाली हो गए हैं. इन 2 स्थानों के लिए कई खिलाड़ियों के बीच टक्कर है. अब देखना है कि कोच गौतम गंभीर किस प्लेयर पर भरोसा जताते हैं.
कौन होगा नया कप्तान?
टीम मैनेजमेंट को इंग्लैंड दौरे से पहले नए टेस्ट कप्तान के नाम का भी ऐलान करना है. इस पद के लिए युवा स्टार शुभमन गिल का नाम सबसे आगे है. मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि गिल को जल्द ही कप्तानी सौंप दी जाएगी. जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत भी दावेदार हैं, लेकिन माना जा रहा है कि गिल का नाम लगभग तय हो गया है. इसके अलावा इंग्लैंड की मुश्किल पिचों पर परफेक्ट बैटिंग लाइन अप को उतारने की चुनौती भी कोच गंभीर के कंधों पर है.
टॉप-4 के दावेदार
इंग्लैंड दौरे के लिए टॉप-4 बल्लेबाजों पर सबसे ज्यादा नजर रहने वाली है. ओपनिंग स्लॉट के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का नाम लगभग तय माना जा रहा है. तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है और चौथे नंबर पर विराट की जगह शुभमन गिल ले सकते हैं. शुभमन ने अब तक इस नंबर पर एक बार भी बल्लेबाजी नहीं की है. इन चारों पर टीम की नजरें टिकी हुई हैं और सभी आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Most Century: विराट कोहली से शुभमन गिल तक, आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
यशस्वी और राहुल कर रहे रनों की बारिश
ओपनिंग के लिए यशस्वी और राहुल को इंग्लैंड में भेजा जा सकता है. दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह काम किया था और सफल भी हुए थे. यशस्वी और राहुल आईपीएल में भी शानदार फॉर्म में हैं. यशस्वी ने 13 मैचों में 523 रन बनाए हैं. उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. यशस्वी को अभी एक और मैच खेलना है. उसके बाद वह इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे. दूसरी ओर, राहुल ने 11 मैचों में 493 रन बनाए हैं. वह टेस्ट टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे. राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जमाकर अपनी फॉर्म का नमूना दिखा दिया है. इंग्लैंड दौरे पर वह टीम के सबसे अहम बल्लेबाज होंगे.
ये भी पढ़ें: DC vs GT: शुभमन गिल-साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, ध्वस्त हो गया शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का महारिकॉर्ड
धमाल मचाएगी सुदर्शन और शुभमन की जोड़ी
गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन और शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं. दोनों ने इस सीजन में मिलकर 800 से ज्यादा रन जोड़े हैं. सुदर्शन इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 617 रन बनाए हैं. वहीं गिल ने 12 मैचों में 601 रन बनाए हैं. भारतीय चाहेगी कि इंग्लैंड में भी दोनों का बल्ला इसी तरह चले. सुदर्शन-गिल तीसरे और चौथे क्रम पर टेस्ट में बल्लेबाजी कर सकते हैं.



Source link