भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया ने इस साल सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप 2025 टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में ये बड़ा दावा किया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को बताया है कि वह जून में श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप और सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप से नाम वापस ले रहा है. पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के मौजूदा अध्यक्ष हैं.
एशिया कप 2025 से भारत ने वापस लिया नाम!
सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने की कोशिश का हिस्सा है. BCCI के एक सूत्र ने कहा, ‘भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती, जिसका आयोजन ACC द्वारा किया जाता है, जिसका प्रमुख पाकिस्तान का एक मंत्री है. यह देश की भावना है. हमने ACC को आगामी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने के बारे में मौखिक रूप से सूचित कर दिया है और उनके आयोजनों में हमारी भविष्य की भागीदारी भी रोक दी गई है. हम भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं.’
रिपोर्ट्स में बड़ा दावा
बीसीसीआई के इस रुख से सितंबर में भारत द्वारा आयोजित होने वाले पुरुष एशिया कप पर सवालिया निशान लग गया है. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की भागीदारी वाले इस टूर्नामेंट को फिलहाल टाला जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई को पता है कि भारत के बिना एशिया कप का आयोजन संभव नहीं है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों के ज्यादातर प्रायोजक भारत से हैं. इसके अलावा, भारत और पाकिस्तान मुकाबले के बिना एशिया कप में ब्रॉडकास्टर्स की दिलचस्पी नहीं होगी. साल 2024 में एशिया कप के अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने अगले आठ सालों के लिए 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर में हासिल किए हैं. अगर टूर्नामेंट का यह संस्करण नहीं होता है, तो डील पर फिर से काम करना होगा.
ज्यादातर प्रायोजक भारत से
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के पांच फुल टाइम सदस्य भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को ब्रॉडकास्टिंग रेवेन्यू का 15 प्रतिशत हिस्सा मिलता है. इसके अलावा बाकी हिस्सा एसोसिएट्स और एफिलिएट्स के बीच बांटा जाता है. एशिया कप के ज्यादातर प्रायोजक भारत से हैं, इसलिए बीसीसीआई के इस फैसले के कारण 2025 एशिया कप रद्द हो सकता है. ACC का गठन 1983 में उपमहाद्वीप में क्रिकेट को विकसित करने और वर्ल्ड क्रिकेट में एक शक्तिशाली एशियाई ब्लॉक बनाने के लिए किया गया था. इससे पहले, जय शाह पिछले साल ICC के चेयरमैन चुने जाने से पहले ACC के अध्यक्ष थे.
Nuclear Bill ‘bulldozed’ in Parliament to help Modi restore ‘SHANTI’ with ‘once good friend’: Congress
NEW DELHI: The Congress on Saturday alleged that the SHANTI Bill was “bulldozed” in Parliament only to help…

