Sports

खुद की खराब फॉर्म पर Cheteshwar Pujara ने दी सफाई, टीम से बाहर ना करने की लगाई गुहार| Hindi News,



नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर इस वक्त टीम से बाहर किए जाने का दवाब है. लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी लगाकर खुद की जगह बचाने की एक कोशिश जरूर की. हालांकि इसी बीच चेतेश्वर पुजारा ने खुद की फॉर्म को लेकर ही एक बड़ा बयान दे दिया है. 
पुजारा ने दी सफाई
चेतेश्वर पुजारा पुरानी कहावत में काफी ज्यादा विश्वास करते हैं कि ‘फॉर्म अस्थायी है लेकिन ‘क्लास’ स्थायी है’ है और उन्होंने कहा कि यह उनके और अजिंक्य रहाणे के लिए पूरी तरह से सटीक बैठती है क्योंकि दोनों के अर्धशतकों ने भारत को दूसरे टेस्ट में जीत की दौड़ में बनाए रखा. पुजारा और रहाणे के अर्धशतकों और दोनों के बीच 111 रन की साझेदारी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये 240 रन का लक्ष्य दिया.
टीम मैनेजमेंट पर है भरोसा
यह पूछने पर कि क्या उन्हें और रहाणे को दबाव महसूस हो रहा था क्योंकि महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा था कि दूसरी पारी उनके लिए अंतिम मौका हो सकती है, पुजारा ने इस पर दिन का खेल समाप्त होने पर सकारात्मक जवाब दिया, ‘हमें खुद पर पूरा भरोसा है और टीम प्रबंधन का भी हमें पूरा सहयोग है. हम हमेशा सन्नी भाई से सीखते रहते हैं और जब भी मैंने उनसे बात की है, वह हमेशा समर्थन करते रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हां, ऐसा भी समय होता है जब आप खराब फॉर्म से गुजर रहे होते हो, इसमें सवाल उठेंगे लेकिन हम आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी हैं. मैं और अजिंक्य, हम जानते हैं कि हम अपने खेल के प्रति कड़ी मेहनत कर रहे हैं और एक कहावत है ‘फॉर्म अस्थायी है लेकिन ‘क्लास’ स्थायी है’ और यह यहां सटीक बैठती है.’
सीरीज में टीम इंडिया आगे
वहीं टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम इस वक्त 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत ने सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया था. ये इतिहास में पहली बार हुआ है कि कोई एशियन टीम सेंचुरियन के मैदान पर अफ्रीकी टीम से जीती हो. अब टीम की नजरें अफ्रीका को हराकर सीरीज जीतने पर होंगी. आजतक भारत कभी भी अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. 



Source link

You Missed

820 पुलिसवाले, 58 छापे और गैंगस्टर साम्राज्य ध्वस्त! बवानिया के पिता अरेस्ट
Uttar PradeshSep 19, 2025

एडिशनल चार्जशीट से बढ़ीं आज़म खान की मुश्किलें, क्लीन चिट के बाद दोबारा जांच में फंसे सपा नेता

रामपुर में शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किलें और बढ़…

Krishna Aditya New Gurukul Secretary
Top StoriesSep 19, 2025

कृष्ण आदित्य नए गुरुकुल सचिव

हैदराबाद: कृष्णा अदित्या ने गुरुकुल शिक्षण संस्थानों के लिए तेलंगाना सामाजिक कल्याण गुरुकुल शैक्षिक संस्थानों के सचिव के…

Scroll to Top