UP Gold Silver Price: यूपी में सोने-चांदी की खरीद में अब मचेगी लूट, सिल्वर 97000 तो गोल्ड इतने पर ठहरा, जानें ताजा भाव

admin

यूपी में सोने-चांदी की खरीद में अब मचेगी लूट, गोल्ड-सिल्वर की थमी रफ्तार

Last Updated:May 19, 2025, 04:56 IST Varanasi Gold Silver Price: यूपी के वाराणसी में वेडिंग सीजन के बीच सोने-चांदी की कीमतें स्थिर रहीं. 24 कैरेट सोना 95280 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 97000 रुपये प्रति किलो रही. कीमतों में आगे उतार-चढ़ाव की सं…और पढ़ेंवाराणसी में ठहरे सोने के भावहाइलाइट्ससोने की कीमतें स्थिर रहीं, 24 कैरेट 95280 रु. प्रति 10 ग्राम.चांदी की कीमतें भी स्थिर, 97000 रु. प्रति किलो.सोने-चांदी की कीमतों में आगे उतार-चढ़ाव संभव.वाराणसी: वेडिंग सीजन के बीच सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है. यूपी के वाराणसी में सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 19 मई को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमतें स्थिर रही. वहीं, बात चांदी की करें तो आज उसके भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.

वाराणसी सर्राफा बाजार में 18 से 24 कैरेट सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सोमवार को बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 95280 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसके पहले 18 मई को भी इसका यही भाव था. बात 22 कैरेट सोने की करें तो आज उसकी कीमत 87350 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. 18 मई को भी इसका यही भाव  था.

ये है 18 कैरेट सोने का भाव

इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो सोमवार को बाजार में उसकी कीमत 71470 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. सोना खरीदते समय हॉलमार्क भी जरूर देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Rampur Ke Ghararey: दुल्हनों की पहली पसंद है रामपुर के गरारे, बारीक कढ़ाई के लिए दुनियाभर में है मशहूर

3 दिन से चांदी के भाव स्थिर

सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो लगातार तीसरे दिन भी उसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. सोमवार को बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत 97000 रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले 17 और 18 मई को भी इसका यही भाव था.

जारी रहेगा उतार चढ़ाव

वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतें घट बढ़ सकती हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Varanasi,Uttar Pradeshhomebusinessयूपी में सोने-चांदी की खरीद में अब मचेगी लूट, गोल्ड-सिल्वर की थमी रफ्तार

Source link