स्पा सेंटर चलाते थे पति-पत्नी, कस्टमर्स को देशी-विदेशी लड़कियां देती थी सर्विस, राज खुलते ही भागे कपल

admin

authorimg

Last Updated:May 18, 2025, 23:21 ISTBareilly Latest News: पति-पत्नी बरेली में स्पा सेंटर चलाते थे. जहां कस्टमर्स को देशी से लेकर विदेशी लड़कियां सर्विस देती थी. इस काम से दोनों कपल खूब पैसा कमाते थे. लेकिन जब इन दोनों का राज खुला तो यह झट से भाग न…और पढ़ेंस्पा सेंटर में पकड़ी गई लड़कियां. रामविलास सक्सेना/ बरेली. उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चलाए जा रहे एक बड़े देह व्यापार का बड़ा भंडाफोड़ किया है. जहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा था. देह व्यापार के इस अवैध कारोबार को एक पति-पत्नी चला रहे थे. जहां पर डिमांड के हिसाब से देश और विदेश से भी लड़कियां आती थी. जिस पर आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 महिलाओं सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इस अवैध कारोबार को संचालित करने वाले पति-पत्नी दोनों फरार हो गए. दोनों ही पति-पत्नी मुरादाबाद के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेज दिया है.

दरअसल थाना इज्जत नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में गैलेक्सी स्पा सेंटर पर देह व्यापार का अवैध कारोबार किया जा रहा है. जहां पर उत्तराखंड नेपाल से भी लड़कियां आती हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पहले रेकी की और आज भारी पुलिस बल के साथ गैलेक्सी स्पा सेंटर को चारों ओर से घेर लिया. जहां पर देह व्यापार के इस अवैध कारोबार में शामिल मुरादाबाद जिले की रहने वाली रवीना, आयशा, आफरीन, फबिया परवीन, रानी बेगम नाम की पांच मुस्लिम महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

महिला टीचर ने स्कूल में स्टूडेंट्स को सिखाया कलमा, घर आकर बच्चे लगे गुनगुनाने, सुनते ही परेंट्स के उड़े होश

इस गैलेक्सी स्पा सेंटर के संचालक नीरज और सोनाली दोनों पति-पत्नी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस इन सभी को गिरफ्तार कर थाने लाई और पूछताछ के बाद अब सभी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. खास बात यह भी है कि इस स्पा सेंटर पर डिमांड के हिसाब से दूसरे राज्यों और विदेश तक से लड़कियों को बुलवाया जाता था और डिमांड के हिसाब से ही उसका पैसा तय होता था. पैसा जमा होने पर डिमांड पूरी करवाई जाती थी. जिसके लिए यह लोग ज्यादातर फीस को नकद ही लेते थे. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में जुटी है कि वह इस अवैध कारोबार में कब से सलिप्त थे. इतना ही नहीं पुलिस ने बड़ी तादात में इसे इस्पात केंद्र से अश्लील सामान को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस अब गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Bareilly,Bareilly,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshस्पा सेंटर चलाते थे पति-पत्नी, कस्टमर्स को देशी-विदेशी लड़कियां देती थी सर्विस

Source link