will shreyas iyer be out of ipl 2025 after finger injury punjab kings captain gave important update | PBKS vs RR: चोटिल श्रेयस अय्यर क्या टूर्नामेंट से हो जाएंगे बाहर? राजस्थान पर जीत के बाद खुद दिया ये जरूरी अपडेट

admin

will shreyas iyer be out of ipl 2025 after finger injury punjab kings captain gave important update | PBKS vs RR: चोटिल श्रेयस अय्यर क्या टूर्नामेंट से हो जाएंगे बाहर? राजस्थान पर जीत के बाद खुद दिया ये जरूरी अपडेट



Shreyas Iyer Injury Update: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. मैच में बल्लेबाजी के दौरान तो श्रेयस अय्यर प्लेइंग-11 का हिस्सा थे और उन्होंने 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली, लेकिन फील्डिंग के लिए वह मैदान पर नहीं उतरे और उनकी जगह शशांक सिंह ने कप्तानी की. मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने खुद अपनी चोट को लेकर सफाई दी.
चोट पर अय्यर ने दिया अपडेट
मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया कि उन्हें एक दिन पहले प्रैक्टिस के दौरान उंगली में चोट लगी थी. उन्होंने कहा, ‘यह उंगली का मसला है. मुझे नहीं पता क्या हुआ है. मुझे जाकर चेक करवाना पड़ेगा कि क्या दिक्कत है.’ श्रेयस अय्यर को इस मैच से पहले अभ्यास के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. उन्होंने कहा, ‘कल अभ्यास करते समय मुझे चोट लग गई, मुझे जाकर देखना होगा कि यहां क्या समस्या है.’
क्या टूर्नामेंट से हो जाएंगे बाहर?
श्रेयस अय्यर के बयान से लग रहा है कि उनकी चोट बहुत गंभीर नहीं है. अगले मैच से पहले 6 दिनों का गैप है, जिससे उन्हें रिकवर करने का समय मिलेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि यह चोट इतनी बड़ी नहीं होगी कि उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर बैठना पड़े. फिलहाल, स्कैन और आगे की जांच के बाद ही चोट की सही गंभीरता का पता चल पाएगा, लेकिन पंजाब किंग्स और उनके फैंस यही उम्मीद करेंगे कि उनके कप्तान जल्द से जल्द पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी करें, खासकर तब जब टीम प्लेऑफ में जगह बनाने की दहलीज पर खड़ी है.
मैच को लेकर क्या कहा?
मैच के दौरान श्रेयस अय्यर डगआउट में बैठे थे और बीच में खिलाड़ियों को अपने निर्देश दे रहे थे. अय्यर ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ‘मैं सभी खिलाड़ियों को संदेश दे रहा था कि वे सकारात्मक बॉडी लैंग्वेज बनाए रखें, आप गिर जाते हैं और आपको लगता है कि खेल आपसे दूर चला गया है, लेकिन मुझे हर खिलाड़ी पर गर्व है जो इस तरह का शानदार और साहसिक दृष्टिकोण दिखा रहा है.’
हरप्रीत की तारीफ की
पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने वैभव सूर्यवंशी (40), जायसवाल और रियान पराग के महत्वपूर्ण विकेटों के साथ 3-22 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ वापसी की. अय्यर ने बाएं हाथ के स्पिनर के प्रदर्शन की सराहना की, जिसने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिलाया. उन्होंने कहा, ‘वह नेट्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वह अपने लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है, वह इस अवसर के लिए भूखा था और आज मुझे लगता है कि उसने आगे आकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उसे बधाई और उसकी मानसिकता पूरे समय जबरदस्त रही.’ पंजाब ने 12 मैचों में 17 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया है और अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पीछे दूसरे स्थान पर है.



Source link