GT vs DC: आईपीएल 2025 में सुपर संडे का रोमांच चरम पर नजर आया. दूसरे मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच धमाकेदार टक्कर देखने को मिली. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जहां की पिच गेंदबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुई. मैच में तीन बल्लेबाजों ने मिलकर तिहरा शतक मार दिया. एक ही मैच में दो शतक दिखे जबकि एक नर्वस नाइंटीज रहा. साई सुदर्शन और केएल राहुल ने धमाकेदार नाबाद शतकीय पारियां खेलकर इतिहास रच दिया.
केएल राहुल ने ठोका शतक
गुजरात ने शाम को मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. केएल राहुल दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करने उतरे और खूंटा गाड़ लिया. उन्होंने नाबाद 112 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 199 तक पहुंचा दिया. जब बारी आई गेंदबाजों की तो उन्होंने नाक ही कटवा ली. दिल्ली के गेंदबाज गुजरात का सिंगल विकेट लेने में भी कामयाब नहीं हुए.
साई सुदर्शन का भी चला बल्ला
गुजरात की तरफ से अटूट साझेदारी देखने को मिली. साई सुदर्शन ने 61 गेंद में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन ठोके. दूसरे छोर पर शुभमन गिल भी शतक के दावेदार थे लेकिन महज 7 रन से चूक गए. उन्होंने नाबाद 93 रन ठोके. इन तीन बल्लेबाजों ने मिलकर 313 रन बना दिए. हालांकि, राहुल का शतक काम नहीं आया क्योंकि गुजरात ने 10 विकेट से दिल्ली को धूल चटा दी.
ये भी पढ़ें… VIDEO: ‘मैंने कहा था एक दिन बहुत मारूंगा…’ पिटे अर्शदीप लेकिन बेइज्जत हुए मोहम्मद रिजवान, वीडियो वायरल
गुजरात ने रचा इतिहास
200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ऐसी पहली टीम साबित हुई जिसने बिना विकेट खोए टारगेट चेज कर लिया. गुजरात ने इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. दिल्ली पर प्लेऑफ को लेकर तलवार लटक चुकी है. टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लगातार दो मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे.
Mayawati flags Bihar ‘naqab’ row; says CM Nitish should express regret, end controversy
LUCKNOW: Wading into the Nitish Kumar ‘naqab’ controversy, BSP supremo Mayawati on Saturday raised concerns over the Bihar…

