RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच संडे को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पंजाब ने 10 रन से मैच जीता, लेकिन चर्चा का विषय रहे टीम इंडिया के सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह. यशस्वी जायसवाल ने अर्शदीप सिंह की जमकर पिटाई की लेकिन बेइज्जत पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हुए. अर्शदीप और जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब गदर काट रहा है. वीडियो देखकर समझ आ जाएगा कि इसमें कैसे रिजवान की खिल्ली उड़ाई गई है.
पहले ही ओवर में 22 रन
राजस्थान की टीम भले ही पंजाब के खिलाफ मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हुई, लेकिन जायसवाल और सूर्यवंशी ने सभी का दिल जीत लिया. मुकाबले में यशस्वी ने धमाकेदार शुरुआत की. उन्होंने पहला ओवर फेंकने आए अर्शदीप को ही टारगेट बना लिया. पहले ओवर में यशस्वी ने 22 रन ठोके, उन्होने इस ओवर में 4 चौके और एक छक्का जमाया. इसके बाद भी अर्शदीप जमकर पिटे.
अर्शदीप ने खर्च किए 60 रन
अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के बेहद सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने बड़े मंच पर भारतीय टीम में अहम भूमकिा निभाई है. लेकिन राजस्थान के खिलाफ उनकी एक न चली. वैभव सूर्यवंशी और जायसवाल ने उनकी लाइन-लेंथ ही बिगाड़ दी. अर्शदीप ने 4 ओवर में 60 रन खर्च किए. जायसवाल ने मुकाबले में 25 गेंद में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली जबकि वैभव ने 40 रन ठोके.
ये भी पढ़ें… RR vs PBKS: 17 ओवर और 0 विकेट… IPL का सबसे बदकिस्मत गेंदबाज, करियर पर लग गया दाग
कैसे की रिजवान की बेइज्जती?
जायसवाल के हाथों पिटने के बाद अर्शदीप ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने ऑरेंज कैप होल्डर बने यशस्वी के साथ वीडियो रिकॉर्ड किया और कहा, ‘बहुत मारा बे, धागा ही खोल दिया.’ जवाब में यशस्वी ने कहा, ‘एकदम, मैंने कहा था एक दिन बहुत मारूंगा.’ लेकिन मजे की बात ये है कि यहां अर्शदीप ने मोहम्मद रिजवान की इंग्लिश की खिल्ली उड़ा दी है. रिजवान के ‘Win and Learn’ वाले बयान पर जमकर मीम बने थे. वीडियो में अर्शदीप ने लिखा, ‘Sometimes Win, Sometimes Learn and Win.’
Mayawati flags Bihar ‘naqab’ row; says CM Nitish should express regret, end controversy
LUCKNOW: Wading into the Nitish Kumar ‘naqab’ controversy, BSP supremo Mayawati on Saturday raised concerns over the Bihar…

