Last Updated:May 18, 2025, 21:00 ISTPremanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज से एक शख्स मिलने पहुंचा, जिसने संत से कहा कि मैं समलैंगिक हूं और अब तक 150 से अधिक मर्दों के साथ संबंध बना चुका हूं अब बहुत दुखी, हूं क्या करूं?प्रेमानंद महाराज की तस्वीर. वृंदावन. मथुरा वृंदावन के फेमस संत प्रेमानंद महाराज के पास एक बार फिर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे थे. जिसकी खूब चर्चा सोशल मीडिया पर हुई. लेकिन इसी बीच संत के सत्संग की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है, जिसमें एक शख्स प्रेमानंद महाराज को बता रहा है कि वह 150 से ज्यादा पुरुषों से संबंध बना चुका है. जिस पर उससे संत ने कहा कि स्त्री की तरफ आकर्षण नहीं है? खुलकर बोले डॉक्टर और संत से. उन्होंने उस भक्त से यह भी पूछा जो भी कुछ है इससे आज तक कोई सुख नहीं मिला?
जिस पर भक्त ने संत प्रेमानंद को जवाब देते हुए कहा कि इस काम से केवल डर और चिंता मिली है. जिस पर संत ने कहा कि मुझको लगता है कि इस पर कंट्रोल करो और भगवन का नाम जप करो तुम बहुत बेहतर मनुष्य बन सकते हो. संत ने कहा कि यह जो कामभोग रखा गया है वह सृष्टि क्रम को बढ़ाने के लिए रखा गया है. उन्होंने कहा कि कामभोग मनोरंजन के लिए नहीं संतान के लिए है. संत ने आगे कहा कि क्या आप ऐसा जीवन नष्ट करना चाहोगे.
महिला टीचर ने स्कूल में स्टूडेंट्स को सिखाया कलमा, घर आकर बच्चे लगे गुनगुनाने, सुनते ही परेंट्स के उड़े होश
संत ने युवक से कहा कि अपने जीवन को सुधारने के लिये वृंदावन के नंगे पांव भगवन का नाम राधा-राधा लेत हुए परिक्रमा करना और अपनी गलती मानना. वृंदावन बहुत कृपालु हैं वह माफ कर देंगे. धीरे से सुधार करो नहीं तो जीवन खराब हो जाएगा. संत ने कहा क्या है यह जीवन जिसमें न धर्म है, न पवित्रता है ऐसा बुझा हुआ जीवन किस काम का है, तुम जैसे लाखों बच्चे-बच्चियां है जो, माता-पिता की सेवा, गरीबो की मदद कर और राधा नाम जप से अपने जीवन को अभी भी सुधार सकते हैं.
अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Mathura,Mathura,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh’150 पुरुषों से बना चुका संबंध…’, संत प्रेमानंद बोले- अब तक ना मिला कोई सुख