Lucknow News: बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की मां की हत्या, पुलिस के खुलासे से लोग सकते में

admin

मानसून से पहले बड़ा कदम: नालों को अंडरग्राउंड किया, जलभराव का खौफ खत्म

Last Updated:May 18, 2025, 18:15 ISTलखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में एक नाबालिग लड़की ने प्रेम संबंधों में मां के विरोध से नाराज़ होकर अपने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर मां की बेरहमी से हत्या कर दी. सोते समय मां का मुंह-नाक दबाने के बा…और पढ़ेंलखनऊ पुलिस ने हत्‍या मामले का पर्दाफाश कर दिया है. हाइलाइट्सलखनऊ में बेटी ने प्रेमी संग मिलकर मां की हत्या की.हत्या को लूट और दुष्कर्म जैसा दिखाने की कोशिश की गई.पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया.लखनऊ. राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक नाबालिग बेटी पूजा (बदला हुआ नाम) ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही मां की नृशंस हत्या कर दी. प्रेम संबंधों में मां के विरोध से नाराज़ बेटी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट और दुष्कर्म जैसी साजिश भी रची गई, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया और दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. लोगों का कहना है कि आखिर एक लड़के के चक्‍कर में बेटी ने यह क्‍या कर डाला.

मृतका ऊषा सिंह (40) हाउस कीपिंग का काम कर अपनी बेटी की परवरिश कर रही थीं. पति योगेंद्र सिंह की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी. ऊषा की ख्वाहिश थी कि बेटी पढ़-लिखकर अफसर बने, लेकिन बेटी मोहल्ले के ही एक नाबालिग शाहिद खान (बदला हुआ नाम) से प्रेम करने लगी. युवक के दूसरे धर्म से होने और पढ़ाई-लिखाई से दूर रहने के कारण मां इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थी. बेटी के घर से भाग जाने और फिर वापस आने पर ऊषा ने उसकी पढ़ाई भी बंद कर दी थी और प्रेमी पर केस दर्ज करवा दिया था.

हत्या से पहले की गई थी पूरी साजिशशनिवार-रविवार की रात को जब ऊषा अपने घर में सो रही थीं, तभी बेटी ने शाहिद को घर बुलाया. दोनों ने मिलकर पहले ऊषा का मुंह और नाक दबाकर दम घोंटा, फिर कांच के टुकड़े से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद वारदात को लूट और दुष्कर्म जैसा दिखाने के लिए शव को निर्वस्त्र कर दिया और घर का सामान बिखेर दिया.

रोने का नाटक कर दी मामा को सूचनाहत्या के बाद बेटी ने अपने मामा रवि को फोन कर रोते हुए बताया कि मां की हत्या हो गई है. वह घर के बाहर जोर-जोर से रोने लगी ताकि किसी को शक न हो. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की तो शव की हालत और घर के भीतर फैली चीज़ों को देखकर मामला संदिग्ध लगा. बेटी के बयानों में भी विरोधाभास नजर आया, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और उसने पूरी वारदात कबूल कर ली.

2024 से चल रहा था प्रेम प्रसंगपुलिस जांच में सामने आया कि नाबालिग प्रेमी और लड़की के बीच 2024 से प्रेम संबंध थे. जब मां को इसकी भनक लगी तो उन्होंने लड़की को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. इसके उलट लड़की और शाहिद ने मिलकर मां की हत्या का प्लान बना लिया और मौके का फायदा उठाकर उसे अंजाम दे डाला.पुलिस ने महज कुछ घंटों में इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश कर दिया. दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लेकर किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. लोगों का कहना है कि यह घटना चेतावनी है कि कैसे एक बेटी प्रेम में अंधी होकर अपनी मां तक की हत्या कर सकती है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की मां की हत्या, पुलिस के खुलासे से लोग सकते में

Source link