RR vs PBKS: ऑस्ट्रेलिया में एक से बढ़कर एक धुरंधर देखने को मिलते हैं. इनमें से एक नाम जो सुर्खियों में आया वो था मिचेल ओवेन का. इस खिलाड़ी ने बिग बैश लीग (BBL) में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से तबाही मचा डाली थी. जिसकी बदौलत उन्हें आईपीएल 2025 में भी डेब्यू करने का मौका मिला. ऑस्ट्रेलिया के इस तूफानी बल्लेबाज को यहां देखने के लिए सभी बेताब थे, लेकिन यहां उनके बल्ले का जादू नहीं चला.
पंजाब ने जीता था टॉस
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पंजाब के ओपनर्स कुछ खास कारनामा करने में कामयाब नहीं हुए. अय्यर ने ओवेन को तीसरे नंबर पर उतारने का फैसला किया. ओवेन को राजस्थान के डेब्यूटेंट क्वेना मफाका ने बिना खाता खोले ही विकेटकीपर के हाथों कैच करा दिया.
BBL में ठोका था रिकॉर्डतोड़ शतक
बीबीएल के पिछले सीजन में ओवेन ने 11 पारियों में 45.20 की औसत और 203.60 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए थे. फाइनल मैच में उन्होंने 42 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली और जीत के हीरो साबित हुए थे. इस पारी के चलते उन्होंने अपनी पारी से सुर्खियां बटोर ली थीं. पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चोटिल मिच मार्श की जगह ओवेन का समर्थन किया है. पोंटिंग ने कहा, “वह एक बहुत ही रोमांचक खिलाड़ी और संपूर्ण पैकेज है. वह विभिन्न पदों पर बल्लेबाजी कर सकता है और मध्यम गति की गेंदबाजी भी कर सकता है। मैं उसे टीम में पाकर वास्तव में उत्साहित हूं.’
ये भी पढे़ं… RR vs PBKS: आईपीएल में इंडियन आर्मी को सम्मान, मैच से पहले हुआ राष्ट्रगान, जयपुर में जय-जयकार
अगले मैच में रहेगी नजरें
पंजाब की तरफ से अगले मैच में भी ओवेन को मौका मिलने की संभावना है. इस मैच में नेहाल वढेरा ने 70 रन की पारी खेलकर पंजाब की टीम को पटरी पर ला दिया. कप्तान अय्यर 30 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. मिडिल ऑर्डर में शशांक सिंह ने भी धमाकेदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया.