England Great Test Batsmen Joe Root Will favourite to Reach 18000 Test Runs and 55 Century|18000 टेस्ट रन… और 55 शतक ठोक सकता है ये खूंखार बल्लेबाज, सिर्फ 5 साल में कर देगा तख्तापलट

admin

England Great Test Batsmen Joe Root Will favourite to Reach 18000 Test Runs and 55 Century|18000 टेस्ट रन… और 55 शतक ठोक सकता है ये खूंखार बल्लेबाज, सिर्फ 5 साल में कर देगा तख्तापलट



Great Batsman: मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में एक खतरनाक बल्लेबाज ऐसा भी है, जो टेस्ट क्रिकेट में 18,000 रन और 55 शतक ठोकने जा रहा है. दुनियाभर के गेंदबाज इस बल्लेबाज से खौफ खाते हैं. ये बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए तो सबसे बड़ा खतरा है. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 15,921 रन और 51 शतक ठोके हैं. हालांकि एक बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ने की तैयारी में है.
18000 टेस्ट रन… और 55 शतक ठोक सकता है ये खूंखार बल्लेबाज
दुनिया में केवल एक ही इकलौता ऐसा बल्लेबाज है, जो टेस्ट क्रिकेट में 18000 रन बनाने के अलावा 55 शतक भी ठोक सकता है. यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के महान क्रिकेटर जो रूट हैं. जो रूट अगले 5 सालों में 18000 टेस्ट रन और 55 शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं. जो रूट अभी तक 152 टेस्ट मैचों की 278 पारियों में 50.87 की बेहतरीन औसत से 12,972 रन बना चुके हैं. जो रूट अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 65 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
ऐसे होगा ये सबसे बड़ा चमत्कार
जो रूट ने साल 2020 से लेकर अभी तक कुल 63 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.49 की धमाकेदार औसत से 5613 रन बनाए हैं. जो रूट ने साल 2020 से लेकर अभी तक 19 शतक और 20 अर्धशतक जमाए हैं. जो रूट जिस रफ्तार के साथ टेस्ट क्रिकेट में तबाही मचा रहे हैं, उसे देखते हुए वह अगले 2 साल में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रन और 51 टेस्ट शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. जो रूट अभी 34 साल के ही हैं. फिटनेस को देखते हुए जो रूट 39 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. ऐसे में जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 18,000 रन और 55 शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन सकते हैं.
सिर्फ 5 साल में कर देगा तख्तापलट
इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट काफी खेलती है, जिससे जो रूट को 18,000 टेस्ट रन और 55 टेस्ट शतकों के महारिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अधिक से अधिक मौके मिलेंगे. जो रूट अभी तक 152 टेस्ट मैचों की 278 पारियों में 50.87 की बेहतरीन औसत से 12,972 रन बना चुके हैं. अगले 5 सालों में जो रूट 5028 टेस्ट रन और 19 टेस्ट शतक जड़ सकते हैं. जो रूट ने दिसंबर 2020 तक टेस्ट क्रिकेट में 7359 रन बना लिए थे और उनके नाम पर 17 शतक दर्ज थे. जनवरी 2021 से लेकर अभी तक जो रूट ने जिस रफ्तार के साथ 5,149 टेस्ट रन और 19 टेस्ट शतक जड़े हैं, उससे पता चलता हैं कि उनमें अगले 5 साल में 18,000 टेस्ट रन और 55 टेस्ट शतक तक पहुंचने की काबिलियत है.
साल 2020 से लेकर अभी तक जो रूट का सफर
साल 2020 – 464 टेस्ट रन, 0 शतक
साल 2021 – 1708 टेस्ट रन, 6 शतक
साल 2022 – 1098 टेस्ट रन, 5 शतक
साल 2023 – 787 टेस्ट रन, 2 शतक
साल 2024 – 1556 टेस्ट रन, 6 शतक
सचिन के रिकॉर्ड से इतने रन दूर रूट
जो रूट अभी सिर्फ 34 साल के ही हैं और वह सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 2,950 रन ही दूर रह गए हैं. सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना जो रूट के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. जो रूट ने साल 2012 में नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ये बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार बन जाएगा.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रन
2. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रन
3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13,289 रन
4. राहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रन
5. जो रूट (इंग्लैंड) – 12,972 रन
सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बेहद खास
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक और टेस्ट में 51 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 51 शतक
2. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 45 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 41 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 38 शतक
5. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 36 शतक
6. जो रूट (इंग्लैंड) – 36 शतक
7. राहुल द्रविड़ (भारत) – 36 शतक



Source link