Last Updated:May 18, 2025, 13:50 ISTJhansi News: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का अस्पताल अगले सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है. 174 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अस्पताल में आठ ऑपरेशन थियेटर और अत्याधुनिक सुविधाएं हैं.X
500 बेड का अस्पताल हाइलाइट्सझांसी में 500 बेड का अस्पताल शुरू होने वाला है.अस्पताल में आठ ऑपरेशन थियेटर और अत्याधुनिक सुविधाएं हैं.30 मई तक पूरी बिल्डिंग सौंपने की उम्मीद है.झांसी: झांसी और बुंदेलखंड के लोगों को जल्द ही एक नई सौगात मिलने जा रही है. झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से बन रहा 500 बेड का अस्पताल अगले सप्ताह शुरु होने की उम्मीद है. मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने मेडिकल कॉलेज में बनी 500 बेड के अस्पताल की बिल्डिंग का जायजा लिया. व्यवस्थाएं सही मिलने पर कॉलेज प्रशासन ट्रॉमा सेंटर का ग्राउंड फ्लोर लेने पर सहमत हो गया. वहीं, 30 मई तक पूरी बिल्डिंग सौंपने की बात तय हुई.30 मई तक पूरी बिल्डिंग हो जाएगी शुरूमेडिकल कॉलेज में 15600 वर्ग मीटर भूमि पर 174 करोड़ रुपये से 500 बेड के अस्पताल की बिल्डिंग बनी है. आठ ऑपरेशन थियेटर, 13 एएचयू (ऑटोमेटिक एयर हैंडलिंग यूनिट) व फायर सिस्टम लग चुका है. ग्राउंड फ्लोर पर बने ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग को सौंपने के लिए कॉलेज प्रशासन ने सहमति दे दी है. अन्य बिल्डिंग को सौंपने के सवाल पर कहा गया कि जल्द ही उनकी टीम व्यवस्थाओं को देखेगी और 30 मई तक सब सही रहा तो सौंप दिया जाएगा.
यह है विशेषताएं500 बेड का अस्पताल 10 वर्ष में बनकर तैयार हुआ है. ग्राउंड व तीन मंजिला बिल्डिंग में 12 या 13 बेड के जनरल वार्ड बनाए हैं. सेमी प्राइवेट वार्ड में 52 बेड व प्राइवेट 32 बेड के हैं. इमरजेंसी रोगियों के खून-पेशाब की जांच, एक्सरे व सीटी स्कैन इसी बिल्डिंग में होंगे. दूसरी मंजिल पर ब्लड बैंक बनेगा, जहां जरूरत पर रोगियों को खून उपलब्ध कराया जाएगा. 500 बेड का अस्पताल वाडों की बिल्डिंग से जुड़ा है ताकि बेड फुल होने पर रोगियों को आसानी से शिफ्ट किया जा सके. भूतल को वार्ड नंबर 10 के पास जोड़ा गया है, जहां से आसानी से रोगियों का आवागमन हो सकेगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Jhansi,Jhansi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshझांसी के लोगों को मिलने वाली है सौगात, 500 बेड का अस्पताल होने वाला है शुरू