सालों-साल से चल रहा था ‘भूतों’ वाला स्कैम, मरने के बाद भी खा जाते थे राशन, जब खुला रहस्य तो…

admin

देसी जायके के आगे फीका पड़ा कोल्ड ड्रिंक, आप भी शुरू कर दें खाना नहीं लगेगी लू

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक बड़ा राशन घोटाला सामने आया है. यहां मृत व्यक्तियों के नाम पर भी वर्षों से सरकारी राशन उठाया जा रहा था. राशन कार्ड की अनिवार्य EKYC के दौरान यह खुलासा हुआ कि लगभग 13,294 मृतक अब तक सरकारी राशन योजना का लाभ उठा रहे थे.

ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ाराशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम की जांच में सामने आया कि इनमें से शहरी क्षेत्र के 436 और ग्रामीण क्षेत्र के 12,858 मृतक लाभार्थियों के नाम राशन कार्ड में दर्ज थे. ये नाम अब सूची से हटा दिए गए हैं.

फ्री राशन योजना में चल रहा था खेलकोविड-19 के बाद से केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गरीबों के लिए फ्री राशन योजना चलाई जा रही है. इस योजना में पात्र कार्डधारकों को प्रति व्यक्ति प्रति माह निशुल्क अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन इस योजना में कई अपात्र और मृत व्यक्ति भी लाभ ले रहे थे, जिससे सरकार को बड़ा नुकसान हो रहा था.

कैराना से जुड़े ISI के तार! यूट्यूबर ज्योति की शामत, अब खुलेंगे अय्याशी के राज, मोबाइल से सामने आएगी असलियत

EKYC से सामने आया घोटालायही वजह रही कि सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों और उनके परिवार के सदस्यों की EKYC अनिवार्य कर दी. पहले इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च थी, लेकिन अब इसे 30 जून तक बढ़ा दिया गया है. EKYC के दौरान ही यह बड़ा खुलासा हुआ कि हजारों मृतकों के नाम आज भी लाभार्थी सूची में बने हुए हैं.

अब तक 82% लाभार्थियों की ही हुई EKYCगाजीपुर जिले में कुल 6,35,446 राशन कार्ड धारक हैं और इन कार्डों पर करीब 27 लाख 86 हजार 243 लाभार्थी दर्ज हैं. इनमें अंत्योदय योजना के 59,537 कार्डधारक और पात्र गृहस्थी योजना के 5,75,909 कार्डधारक शामिल हैं. अब तक सिर्फ 82% लाभार्थियों की EKYC पूरी हो पाई है.

बार-बार घर आती थी भांजी, करती थी ये काम… मामा को पता चली सच्चाई तो उड़ गए होश

बचे हुए लाभार्थियों से अपीलजिला पूर्ति अधिकारी ने अपील की है कि जिन राशन कार्ड धारकों की अब तक EKYC नहीं हो सकी है, वे 30 जून से पहले EKYC करा लें. साथ ही यदि उनके परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु हो चुकी है, तो विभाग को इसकी जानकारी देकर उनका नाम राशन कार्ड से हटवाएं. पूर्ति विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति मृत परिजनों के नाम पर राशन उठाते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Source link