IPL 2025 में अभी तक 58 मैच खेले जा चुके हैं और एक भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. इस बार अजब-गजब समीकरण ने प्लेऑफ के गणित को उलझा दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है और उसके 17 अंक हो चुके हैं. हैरानी की बात ये रही कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम 17 अंक लेने के बावजूद अभी तक प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है.
अजब-गजब समीकरण ने उलझाया मामला
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शनिवार को IPL 2025 का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इसी के साथ ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को इस मैच में एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी और बिना टॉस के ही मैच रद्द करना पड़ा. नतीजतन दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 12 अंक और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के 17 अंक हो गए.
कट गया KKR का पत्ता
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई, क्योंकि वह अगला मैच जीत भी जाती तो उसके अधिकतम 14 अंक होते, जो उन्हें प्लेऑफ में जगह दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं. चौथे स्थान पर रहने वाली मुंबई इंडियंस (MI) और पांचवें स्थान पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के बीच 21 मई को मुकाबला होगा, जिससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि उन दो टीमों में से कम से कम एक टीम निश्चित रूप से KKR से ऊपर ही रहेगी.
58 मैच बीते फिर भी प्लेऑफ में नहीं पहुंची एक भी टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम 17 अंक लेने के बावजूद अभी तक प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) तो क्या, कोई भी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह अभी तक पक्की नहीं कर पाई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम अभी भी राहत की सांस नहीं ले रही होगी. अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम अपने बाकी बचे दो मैच हार जाती है और दिल्ली कैपिटल्स अपने अगले दो मैच जीत जाती है. वहीं, अगर पंजाब किंग्स एक मैच जीत जाती है और मुंबई इंडियंस अपने दोनों मैच जीत जाती है, तो तीन टीमों के 17-17 अंक रह जाएंगे. ऐसे में जिस भी टीम का नेट रनरेट ज्यादा होगा वह प्लेऑफ में जगह बना लेगी.
मुंबई इंडियंस को दो जीत की जरूरत
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम भी प्लेऑफ में पहुंचने से एक जीत दूर हैं, जबकि मुंबई इंडियंस को निश्चित रूप से प्लेऑफ में जाने के लिए दो जीत की जरूरत है. KKR का यह सीजन निराशाजनक रहा है. साल 2024 में खिताब जीतने के बाद इस टीम ने IPL 2025 से पहले श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को रिलीज कर दिया. केकेआर पूरे सीजन में खराब प्रदर्शन से जूझती रही है.