Babar Azam All Time Best World T20 Playing XI: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने वर्ल्ड क्रिकेट के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को मिलाकर दुनिया की बेस्ट टी20 प्लेइंग इलेवन चुनी है. बाबर आजम ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में अपने जमाने के महान खिलाड़ियों को चुना है. अपनी ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटरों की प्लेइंग इलेवन में बाबर आजम ने सिर्फ 2 महान भारतीय खिलाड़ी को ही चुना है. हालांकि बाबर आजम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को जगह तक नहीं दी है.
बाबर आजम की Playing XI में सिर्फ ये 2 महान भारतीय
बाबर आजम ने भारत के महान बल्लेबाज रोहित शर्मा को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. बाबर आजम ने रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में अपने ही साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान को चुना है. बाबर आजम ने अपने हमवतन फखर जमान को नंबर 3 और भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है. बाबर आजम ने Zalmi TV पर एक पॉडकास्ट के दौरान इस प्लेइंग इलेवन का चयन किया है. गौरतलब है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के कप्तान हैं.
(@iAmKhanLodhi) May 15, 2025
प्लेइंग इलेवन में खतरनाक खिलाड़ियों की भरमार
बाबर आजम ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड के खूंखार बल्लेबाज जोस बटलर को चुना है. बाबर आजम ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर को चुना है. बाबर आजम ने मार्कों यानसेन को नंबर 7 पर एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर जगह दी है.
राशिद खान एकमात्र स्पिन गेंदबाज
बाबर आजम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में अफगानिस्तान के खतरनाक लेग स्पिनर राशिद खान को एकमात्र स्पिन गेंदबाज के तौर पर जगह दी है.
ये रहे 3 खतरनाक तेज गेंदबाज
बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और इंग्लैंड के मार्क वुड को बतौर तेज गेंदबाज चुना है.
बाबर आजम की बेस्ट वर्ल्ड टी20 Playing XI:
रोहित शर्मा (भारत), मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), फखर जमान (पाकिस्तान), सूर्यकुमार यादव (भारत), जोस बटलर (इंग्लैंड), डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), मार्कों यानसेन (दक्षिण अफ्रीका), राशिद खान (अफगानिस्तान), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), मार्क वुड (इंग्लैंड).