Last Updated:May 17, 2025, 17:33 ISTमहोबा के खन्ना थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश दीपक अहिरवार को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया. दीपक पर चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट के तहत 9 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि वांटेड दीपक अहिर…और पढ़ेंमहोबा में पुलिस एनकाउंटर में इनामी बदमाश अरेस्ट हुआ है. हाइलाइट्सपुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया.मुठभेड़ में बदमाश दीपक अहिरवार के पैर में गोली लगी.दीपक अहिरवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.महोबा. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महोबा जनपद में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार को खन्ना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गयोडी चौकी के पास पुलिस और एक कुख्यात इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश दीपक अहिरवार को घायल कर गिरफ्तार कर लिया.
घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि खन्ना थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ सर्विस रोड पर नियमित वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक से तेजी से आता दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा और अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली युवक के पैर में जा लगी. गोली लगते ही वह गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे घेरकर काबू में कर लिया.
गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहासगिरफ्तार बदमाश की पहचान दीपक अहिरवार (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो महोबा मुख्यालय के नया प्राइवेट बस स्टैंड के पास का निवासी है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उस पर कुल 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 6 मुकदमे चोरी से संबंधित हैं. इसके अलावा उस पर लूट, गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं. वह काफी समय से फरार चल रहा था और पुलिस ने उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित कर रखा था. दीपक की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिरघायल दीपक को तुरंत महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है. चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल स्थिर है और उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है.
यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारीसीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है. इस प्रकार की कार्रवाइयों से अपराधियों में कानून का डर पैदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Mahoba,Mahoba,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshवाहन चेकिंग देख भागने लगा युवक, पुलिस ने रोका तो की फायरिंग, फिर हुआ अरेस्ट