गिल, राहुल या बुमराह नहीं, ये है भारत का टेस्ट कप्तान बनने का असली दावेदार, बना देगा दुनिया में बेस्ट!

admin

गिल, राहुल या बुमराह नहीं, ये है भारत का टेस्ट कप्तान बनने का असली दावेदार, बना देगा दुनिया में बेस्ट!



रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया अब बदलाव के दौर से गुजर रही है. BCCI की सेलेक्शन कमिटी इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान अगले हफ्ते करेगी. रोहित शर्मा के बाद भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने को लेकर कई सारे नाम सामने आ रहे हैं. शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के दावेदार हैं. हालांकि भारत का एक क्रिकेटर ऐसा है जो अगला टेस्ट कप्तान बनने का असली दावेदार है, लेकिन उसकी चर्चा बहुत कम हो रही है.
भारत का टेस्ट कप्तान बनने का असली दावेदार
तीनों ही फॉर्मेट्स के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है. 23 साल के यशस्वी जायसवाल अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 23 साल के यशस्वी जायसवाल को भारत के टेस्ट कप्तान की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
शुभमन गिल से बेहतर टेस्ट रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल का टेस्ट रिकॉर्ड शुभमन गिल से बेहतर है. यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए अभी तक 19 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर में दो दोहरे शतक समेत, 4 शतक और 10 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का हाईएस्ट स्कोर 214 रन है. यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की धरती पर टेस्ट शतक जमाए हैं. वहीं, शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 35.06 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में 5 शतक और 7 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का हाईएस्ट स्कोर 128 रन है.
शुभमन गिल के मुकाबले मजबूत दावेदार
शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक एक भी दोहरा शतक नहीं जमाया है. शुभमन गिल ने किसी भी SENA देश (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में एक भी शतक नहीं ठोका है. ये भी तय नहीं है कि शुभमन गिल टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादा वक्त तक टिक पाएंगे या नहीं. विदेशी धरती पर शुभमन गिल का बैटिंग औसत बहुत खराब है. विदेशी धरती पर शुभमन गिल के बल्ले से महज 29.50 की औसत से रन निकले हैं. ऐसे में शुभमन गिल को कप्तान बनाने का फैसला उल्टा टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है. यशस्वी जायसवाल का भारत और विदेशों में टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है. ऐसे में वह शुभमन गिल के मुकाबले अगले टेस्ट कप्तान बनने के मजबूत दावेदार नजर आते हैं.
भविष्य बहुत उज्ज्वल
यशस्वी जायसवाल का भविष्य बहुत उज्ज्वल है, ऐसे में वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए कप्तानी का रोल निभा सकते हैं. यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा की झलक देखने को मिलती है. यशस्वी जायसवाल जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए वह अगले 10 से 15 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं. यशस्वी जायसवाल ने अभी तक 1 वनडे मैच में 15 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल भारत के लिए अभी तक 19 टेस्ट मैचों में 1798 रन बना चुके हैं. 23 T20I मैचों में 36.15 की औसत से यशस्वी जायसवाल ने 723 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.



Source link