Last Updated:May 17, 2025, 14:17 ISTबदलते मौसम के साथ ही अब अस्पतालों में मरीजों की बड़ी भीड़ देखी जा रही है. इस दौरान सबसे ज्यादा मरीज हीट वेव के मिल रहे हैं. लू और हीट वेव को लेकर जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एडवाइजरी जारी कर दी है. धूप मे…और पढ़ेंX
हिटवेव, महराजगंजहाइलाइट्समहराजगंज में हीट वेव से मरीजों की संख्या बढ़ी.स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव से बचने की एडवाइजरी जारी की.तेज धूप में बाहर न निकलने और पानी पीते रहने की सलाह.महराजगंज- इन दिनों जिले में धूप का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम के बदलने से इसका प्रभाव भी लोगों पर देखने को मिल रहा है. महराजगंज जिले में इस बदल रहे मौसम ने यहां के रहने वाले लोगों को मुश्किलों में डाल दिया है. तेज धूप और गर्म हवाओं के चलने की वजह से ये लू का रूप ले लिया है. बाजारों में लोगों की संख्या भी घटने लगी है. क्योंकि लोग बढ़ते तापमान की वजह से धूप में निकलने से परहेज कर रहे हैं. महराजगंज जिला अस्पताल में भी तेज धूप और लू की वजह से मरीज को देखा जा सकता है. इनमें से ज्यादातर लोग हीट वेव की समस्या से परेशान है. जिसके पीछे की वजह तेज धूप और गर्म हवाएं हैं.
तेज धूप में बाहर निकलने से बचेंमहराजगंज जिले में तेज धूप और गर्म हवाओं से लोगों पर भी प्रभाव पड़ रहा है. इसके साथ ही इसकी वजह से बुखार उल्टी दस्त जैसे बीमारियों से लोग प्रभावित हो रहे हैं. चक्कर आने और कमजोरी जैसे बिमारियों के भी मरीज की संख्या देखी जा रही है. इसके शुरुआती लक्षण दिखने पर उचित उपचार से निजात पाया जा सकता है. महराजगंज संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस ने लोकल 18 की टीम से बातचीत में बताया कि हीट वेव से बचने के लिए कोशिश करें कि तेज धूप में बाहर न निकले. इसके साथ ही समय-समय पर पानी पीते रहे और बाहर निकलते समय शरीर को ढक कर निकलें.
खुली पदार्थ का सेवन करने से बचेंसंयुक्त जिला अस्पताल महराजगंज के सीएमएस ने बताया कि इस साल ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है. इसको ध्यान में रखते हुए अस्पताल में भी इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है. जिससे आने वाले समय में इस समस्या से आसानी से निपटा जा सके. इसके अलावा उन्होंने बताया कि ऐसे मौसम में खुले पदार्थ का सेवन करने से बचना चाहिए. हीट वेव से पीड़ित मरीज के उचित उपचार के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. जिससे किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो. इसके साथ ही ORL घोल की व्यवस्था की गई है. ऐसे समय में बहुत जरूरी होता है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Maharajganj,Mahrajganj,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshहीट वेव की चपेट में महराजगंज, एकाएक बढ़ी मरीजों की संख्या, खचाखच भरा अस्पताल