Last Updated:May 17, 2025, 12:29 ISTGhaziabad News: 122 हाईटेक कैमरे अब पुराने वाहनों पर नजर रखने वाले हैं. ऐसे गाजियाबाद के फिलिंग स्टेशन पर पुरानी गाड़ियों को फ्यूल नहीं मिलेगा. साथ उनका चालान भी किया जाएगा.गाजियाबाद के पेट्रोल पंप पर हाईटेक कैमरे लगेगें.
हाइलाइट्स122 फिलिंग स्टेशन पर हाईटेक कैमरे लगेंगे.10 और 15 साल पुराने वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा.ANPR कैमरे लगवाने की बात चल रही है.रिपोर्टः रोहित सिंह
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अब पेट्रोल पंप लगी तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरा से बचना नामुमकिन है. यहां पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा. 122 फिलिंग स्टेशन पर हाईटेक कैमरे लगेंगे. 10 और 15 साल पुराने वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा. आरटीओ विभाग ने जिला पूर्ति विभाग से सभी पेट्रोल पंप का ब्यौरा मांगा है. जिले के सभी पेट्रोल पंप पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) के लिए निर्देशित किया गया.
गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम कसने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. दिल्ली एनसीआर में 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन और 10 साल पुराने डीजल वाहन प्रतिबंधित हैं. अब 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहन पेट्रोल पंप से ईंधन नहीं भरवा पाएंगे. आरटीओ विभाग ने 122 पेट्रोल पंपों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस मामले में एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव ने बताया अभी हाल में गाजियाबाद और नोएडा में ANPR कैमरे लगवाने की बात चल रही है.
इससे यह लाभ होगा
ये कैमरे पुराने वाहनों की नंबर प्लेट स्कैन करेंगे और जैसे ही कोई समयसीमा पार कर चुका वाहन सामने आएगा. पंप संचालक और परिवहन विभाग को अलर्ट मिल जाएगा. वाहन मालिक और ट्रैफिक विभाग को ऑटोमैटिक चालान भी भेजा जाएगा. उनका चालान भी होगा डीजल और पेट्रोल भी नहीं मिलेगा. गौर करने वाली बात ये है कि गाजियाबाद में अभी भी करीब 03 लाख 12 हजार पुराने वाहन अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ रहे हैं. निश्चित ही प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैंसभी पेट्रोल पंप को सूचित कर दिया है.
कैमरे करेंगे स्कैन
गाजियाबाद जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि संभागीय परिवहन विभाग ने सभी पेट्रोल पंप का ब्यौरा मांगा था. उन्हें ब्यौरा उपलब्ध करा दिया गया है. जिले में 122 पेट्रोल पंप है जिसमें ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगवाने है. सभी पेट्रोल पंप को निर्देशित किया जाएगा. ऐसे वाहन को ईंधन न दें, कैमरे स्केन करके अलर्ट मेसेज भेज देंगे फिर भी यह ध्यान दिया जाएगा किसी भी प्रकार की पेट्रोल पंप संचालक लापरवाही न बरते.
जल्दी शुरू होगा काम
पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी ने पेट्रोल पंप पर ANPR कैमरे लगवाने के निर्देश हैं. जल्द ही इस प्रक्रिया पर कार्य किया जाएगा, जिससे ऐसे वाहनों का चलन बंद हो कैमरे की जो लागत है उसके लिए कोटेशन मंगाई गई है. सरकार ने ऐसे वाहनों को प्रतिबंधित किया हुआ है प्रदूषण को लेकर इसका चलन बंद होना चाहिए. अब देखना होगा कि ये नई तकनीक और सख्ती, गाजियाबाद की हवा को कितना साफ कर पाती है.
Mahesh Amrawanshiमाखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ghaziabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपेट्रोल पंप पर बचना नामुमकिन, गाजियाबाद में किन गाड़ियों को नहीं मिलेगा तेल