KKR vs RCB Weather Forecast: आईपीएल 2025 17 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच धमाकेदार मुकाबले के साथ फिर से शुरू होने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण इसे निलंबित किए जाने के एक सप्ताह बाद टूर्नामेंट की वापसी हुई है. 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच को बीच में ही रद्द कर दिया गया था. स्थिति सामान्य होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए शेड्यूल के साथ इसे रीस्टार्ट करने की अनुमति दी. हालांकि, 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, जिससे फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है.
RCB का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय
यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हालांकि, दूसरे स्थान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का 11 मैचों में 16 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय लग रहा है. टीम एक और जीत से प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. ऐसे में आरसीबी टॉप-2 में फिनिश करने के इरादे से खेलेगी. वहीं, अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली केकेआर के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. जीत से कम कुछ भी उन्हें आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर देगा.
मैच पर मंडरा रहे संकट के बादल
बेंगलुरु में लगातार बारिश ने इस बात को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं कि कहीं इस मुकाबले का रोमांच किरकिरा न हो जाए. हालांकि, चिन्नास्वामी स्टेडियम की अच्छी बात यह है कि यहां भारत के सबसे अच्छा ड्रेनेज सिस्टम में से एक है. फिर भी लगातार बारिश के कारण क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2025 की बहुप्रतीक्षित वापसी की एक बेहद रोमांचक भिड़ंत से वंचित होना पड़ सकता है.
क्या कहती है वेदर रिपोर्ट?
एक्यूवेदर के अनुसार 17 मई को बेंगलुरु में बारिश जारी रहने की उम्मीद है. इसके अलावा तापमान 21 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. पूर्वानुमान में दोपहर और शाम के समय भारी तूफान की प्रबल संभावना भी है, जिससे मैच में खलल पड़ने का संदेह और बढ़ गया है. दिन में बारिश की संभावना 84% और शाम को 56% है. दिन में आंधी-तूफान की संभावना 50% और शाम को 34% है.
बारिश से धुला मुकाबला तो क्या होगा?
अगर बारिश के कारण मैच पूरी तरह से धुल जाता है और अंक बांटे जाते हैं, तो आरसीबी के 12 मैचों में 17 अंक हो जाएंगे, जिससे वह क्वालीफाई करने के लिए मजबूत स्थिति में रहेगी. हालांकि, उसके ऊपर सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने बचे हुए मैच जीतने का दबाव अधिक होगा. फाइनल में पहुंचने के एक्स्ट्रा एडवांटेज को हासिल करने के लिए RCB की टीम टॉप-2 में रहना चाहेगी.
दूसरी और केकेआर के लिए यह बड़ा झटका साबित होगा. वर्तमान में केकेआर के 12 मैचों में 11 अंक हैं और तालिका में छठे स्थान पर है. बारिश से मुकाबले धुला तो केकेआर की टीम गणितीय रूप से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. इसके बाद टीम अपना आखिरी मैच जीत के बाद भी 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी. जहां से प्लेऑफ में पहुंचना असंभव जैसा ही है.