List of foreign players available for the remaining season of IPL 2025 mi csk rr kkr pbks gt srh dc lsg rcb | कौन IN कौन OUT… IPL रीस्टार्ट से पहले जान लीजिए अपनी फेवरेट टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट

admin

List of foreign players available for the remaining season of IPL 2025 mi csk rr kkr pbks gt srh dc lsg rcb | कौन IN कौन OUT... IPL रीस्टार्ट से पहले जान लीजिए अपनी फेवरेट टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट



IPL 2025: आईपीएल का 2025 सीजन 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है. 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर है. 9 दिन के ब्रेक के बाद शुरू हो रहे इस सीजन के लिए कई टीमों में बदलाव हुए हैं. कई विदेशी खिलाड़ी बचे सीजन से बाहर हो गए हैं तो कुछ नए क्रिकेटर्स की भी एंट्री हुई है. ऐसे में एक नजर उन विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालते हैं, जो बचे सीजन के लिए उपलब्ध हैं. साथ ही उन खिलाड़ियों पर भी, जिन्हें बतौर अस्थाई रिप्लेसमेंट शामिल किया गया है. 
गुजरात टाइटंस (GT)
उपलब्ध खिलाड़ी: जॉस बटलर (लीग मुकाबलों के लिए उपलब्ध), कुसल मेंडिस (प्लेऑफ के लिए उपलब्ध, बटलर के रिप्लेसमेंट), कगिसो रबाडा (लीग स्टेज के लिए उपलब्ध), शरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, करीम जनत, दासुन शनाका, गेराल्ड कोएत्जी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
उपलब्ध खिलाड़ी: जेकब बेथेल (दो लीग स्टेज मुकाबलों के लिए उपलब्ध), लुंगी एनगिडी (लीग स्टेज तक के लिए उपलब्ध), रोमारियो शेफर्ड, फिल सॉल्ट, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा.
खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संशय: जॉश हेजलवुड.
पंजाब किंग्स (PBKS)
उपलब्ध खिलाड़ी: मिचेल ओवन, अजमतुल्लाह ओमरजई, जेवियर बार्टलेट, मार्को यानसन (लीग स्टेज के लिए अनुपलब्ध), काइल जेमिसन (लॉकी फर्ग्युसन के अस्थाई रिप्लेसमेंट).
खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संशय: जॉश इंगलिस, मार्कस स्टॉयनिस, आरोन हार्डी.
मुंबई इंडियंस (MI)
उपलब्ध खिलाड़ी: विल जैक्स (लीग स्टेज तक के लिए उपलब्ध, जॉनी बेयरस्टो उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं), रायन रिकलटन (लीग स्टेज तक के लिए उपलब्ध, प्लेऑफ के लिए रिचर्ड ग्लीसन रिप्लेस कर सकते हैं), कॉर्बिन बॉश (लीग स्टेज तक के लिए उपलब्ध), मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, रीस टॉपली.
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
उपलब्ध खिलाड़ी: ट्रिस्टन स्टब्स (लीग स्टेज तक के लिए उपलब्ध), फाफ डुप्लेसी, दुष्मंत चमीरा, सदीकुल्लाह अटल.अनुपलब्ध खिलाड़ी : मिचेल स्टार्क, जेक फ्रेजर-मैकगर्क (मुस्तफिजुर रहमान बतौर अस्थाई रिप्लेसमेंट लीग स्टेज तक के लिए उपलब्ध), डोनावन फरेरा.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
उपलब्ध खिलाड़ी: सुनील नारायण, क्विंटन डी कॉक, आंद्रे रसेल, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिख नॉर्खिए.अनुपलब्ध खिलाड़ी: मोईन अली, रोवमन पॉवेल.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
उपलब्ध खिलाड़ी: एडन मारक्रम (लीग स्टेज तक के लिए उपलब्ध), विलियम ओरूर्क (मयंक यादव के रिप्लेसमेंट), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेविड मिलर.अनुपलब्ध खिलाड़ी :शमार जोसेफ.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
उपलब्ध खिलाड़ी: पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस.अनुपलब्ध खिलाड़ी: वियान मुल्डर.
राजस्थान रॉयल्स (RCB)
उपलब्ध खिलाड़ी :शिमरॉन हेटमायर, ल्हुआन डी प्रिटोरियस, फजलहक फारुकी, क्वेन मफाका, वनिंदू हसरंगा, महीश तीक्षणा.अनुपलब्ध खिलाड़ी: जोफ्रा आर्चर, नांद्रे बर्गर.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
उपलब्ध खिलाड़ी: नूर अहमद, मथीशा पथिराना, डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉन्वे.अनुपलब्ध खिलाड़ी :जेमी ओवर्टन, रचिन रवींद्र, सैम करन, नाथन एलिस.



Source link