Rohit Sharma Stand in Wankhede Stadium: महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की तरह ही अब वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम का स्टैंड भी नजर आएगा. रोहित शर्मा के लिए वो बेहद ही खास लम्हा था, जब उनके माता-पिता ने वानखेड़े स्टेडियम में बटन दबाकर अपने बेटे के नाम के स्टैंड का उद्घाटन किया. इस खास पल का हिस्सा बनीं रोहित की पत्नी रितिका सजदेह की आंखों से तो आंसू ही छलक पड़े. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दो ICC ट्रॉफी जीतीं हैं. 2024 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हाल ही में इस दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया. अब वह वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे.
माता-पिता ने ‘रोहित शर्मा’ स्टैंड का किया उद्घाटन
वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के स्टैंड का उद्घाटन किया गया. इस खास मौके पर भारतीय वनडे पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनका परिवार, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार और अन्य लोग भी मौजूद रहे. इस यागदार लम्हे को और खास बनाया रोहित शर्मा के माता-पिता ने, जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में अपने बेटे के नाम पर एक स्टैंड का अपने हाथों से बटन दबाकर उद्घाटन किया. भारतीय कप्तान के सम्मान में ‘दिवेचा पैवेलियन लेवल 3’ को उनका नाम दिया गया. इस मौके पर उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी मौजूद थीं, जो खुशी के आंसू नहीं रोक पाईं.
— ANI (@ANI) May 16, 2025
रोहित ने यूं जाहिर की खुशी
वानखेड़े में अपने नाम पर रखे जाने वाले स्टैंड के उद्घाटन समारोह में रोहित शर्मा ने कहा, ‘आज जो होने जा रहा है, मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. बचपन में मैं मुंबई के लिए, भारत के लिए खेलना चाहता था. कोई भी इस बारे में नहीं सोचता… खेल के महान खिलाड़ियों में मेरा नाम होना… मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता… यह इसलिए भी खास है, क्योंकि मैं अभी भी खेल रहा हूं. मैंने दो फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन मैं अभी भी एक फॉर्मेट खेल रहा हूं.’
— ANI (@ANI) May 16, 2025
मुंबई इंडियंस ने शेयर किया वीडियो
मुंबई इंडियंस ने ‘रोहित शर्मा स्टैंड’ के उद्घाटन समारोह का वीडियो शेयर किया है. बता दें कि रोहित मौजूदा आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. बतौर कप्तान रोहित ने मुंबई को आईपीएल की सबसे सफल टीम बनाया है. उन्होंने 5 बार MI को आईपीएल का चैंपियन बनाया.
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 16, 2025
भारत को दिलाई दो ICC ट्रॉफी
38 साल के रोहित ने 11 महीने के अंतराल में टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज ने भारत के लिए दो टी20 वर्ल्ड कप जीते, एक 2007 में खिलाड़ी के रूप में और दूसरा 2024 में कप्तान के रूप में. शर्मा ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचाया, जहां मेजबान टीम ने एक रोमांचक टूर्नामेंट खेला, लेकिन पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार गई. हालांकि, रोहित की अगुवाई में भारत ने लगभग डेढ़ साल बाद दुबई और पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अपना बदला लिया.
Bihar official claims Dr Nusrat will join duty on December 20
PATNA: The ongoing hijab controversy involving Bihar CM Nitish Kumar is likely to be resolved after an official…

