National Dengue Day: डेंगू एक जानलेवा वायरल इंफेक्शन है, जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. तेज बुखार, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, स्किन पर चकत्ते और कमजोरी इसके बड़े लक्षण हैं. समय पर इलाज न हो तो यह प्लेटलेट्स काउंट घटाकर स्थिति को गंभीर बना सकता है. हर साल 16 मई को नेशनल डेंगू डे मनाया जाता है, ताकि लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा सके. इस कड़ी में केंद्र और राज्य सरकारें भी कड़े कदम उठा रही हैं.
CM योगी ने हाइजीन रूल्स को फॉलो करने की सलाह दीउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स पोस्ट में डेंगू से बचने के लिए हाइजीन रूल्स को फॉलो करने की अपील की है. यूपी सीएम ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- “डेंगू एक गंभीर बीमारी है पर हाइजीन रूल्स को फॉलो करने से बचा जा सकता है. आइए, इस ‘नेशनल डेंगू डे’ पर हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि क्लीन एनवायरनमेंट व हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर एक जागरूक समाज का निर्माण करेंगे तथा डेंगू जैसी बीमारी को मात देंगे.”
नेशनल डेंगू डे’नेशनल डेंगू डे’ का दिन इस बीमारी को लेकर अवेयरनेस फैसाला है. क्लीवलैंड क्लिनिक के मुताबिक, हर साल लगभग 400 मिलियन लोग डेंगू से जूझ रहे होते हैं. हालांकि ज्यादातर मामलों में लक्षण नहीं नजर आते. इसलिए जरूरी है कि समय रहते सही इलाज किया जा सके. घर के आसपास पानी जमा न होने दें, पूरी बाजू के कपड़े पहनना और मच्छरदानी का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है, जैसे- कूलर, फूलदान, टंकी, या कोई भी खुला बर्तन जिसमें पानी जमा हो.
कैसे होते हैं डेंगू के मच्छर?डेंगू का मच्छर काले रंग का होता है और उसके शरीर पर सफेद धारियां होती हैं. मच्छर के काटने के चार से सात दिन बाद डेंगू के लक्षण दिखने लगते हैं. इसमें कभी-कभी प्लेटलेट्स काउंट बहुत कम हो जाती है, जिससे खून बहने की समस्या हो सकती है. यह स्थिति गंभीर हो सकती है और समय पर इलाज न मिले तो जानलेवा भी बन सकती है.
कैसे करें इलाज?अगर किसी को डेंगू हो जाए, तो उसे ज्यादा से ज्यादा पानी, नींबू पानी, नारियल पानी, जूस, सूप जैसी चीजें देते रहना चाहिए. डॉक्टर की सलाह से पैरासिटामॉल दिया जा सकता है, जिससे बुखार और दर्द में राहत मिलती है. मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें. कुछ घरेलू उपाय जैसे पपीते के पत्ते का रस या गिलोय का काढ़ा लोग लेते हैं, हालांकि ये पूरी तरह कारगर है इसका कोई प्रूफ नहीं मिला है. इन्हें लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. डेंगू से पीड़ित मरीज बिना डॉक्टर की सलाह के दवाएं न लें और तला-भुना खाने से परहेज करें.–आईएएनएस
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Cracks emerge in Maha Vikas Aghadi, Congress plans to contest BMC elections solo
Crack have emerged in the Maha Vikas Aghadi alliance in Maharashtra, with the Congress planning to contest the…

