IPL 2025 Mumbai Indians: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण स्थगित हुए आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत फिर 17 मई को होने वाली है. सीजन का फाइनल पहले 25 मई को होने वाला था. अब यह 3 जून को होगा. शेड्यूल में बदलाव और मैचों के आगे बढ़ने के कारण कई टीमों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई विदेशी प्लेयर्स इंटरनेशनल मैचों के कारण आईपीएल में वापसी नहीं करने वाले हैं. ऐसे में टीमों की ओर से रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के नाम सामने आने लगे हैं.
मुंबई ने दो खिलाड़ी किए शॉर्टलिस्ट
शेड्यूल में बदलाव से 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की भी परेशानी बढ़ गई है. अगर टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो इंग्लैंड के विल जैक्स और साउथ अफ्रीका के रयान रिकेल्टन टूर्नामेंट से हट जाएंगे. मुंबई की टीम ने दोनों खिलाड़ियों की जगह इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और रिचर्ड ग्लीसन को शॉर्टलिस्ट किया है. विल जैक्स मुंबई के आखिरी दो ग्रुप-स्टेज मैचों से पहले भारत लौट आए हैं, लेकिन इंटरनेशनल ड्यूटी के कारण प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है.
मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बेयरस्टो रिप्लेसमेंट के रूप में नॉकआउट चरणों के लिए तैयार हैं. उन्हें अभी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) का इंतजार है. बेयरस्टो नवंबर की मेगा-नीलामी में अनसोल्ड रहे थे और जून 2024 के बाद से उन्होंने इंग्लैंड के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेला है. वह इस सप्ताह काउंटी चैम्पियनशिप में ओवल में सरे के खिलाफ यॉर्कशायर की कप्तानी करने के बाद भारत आ सकते हैं. अगर वह आईपीएल के लिए आते हैं तो एक काउंटी मैच और दो टी ब्लास्ट मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: टेस्ट में इन खूंखार गेंदबाजों के आसान शिकार थे विराट, ये हैं सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले टॉप-5 बॉलर
आईपीएल में लगा चुके 2 शतक
बेयरस्टो ने अब आईपीएल के पांच सीजन में खेले हैं. वह सनरइजर्स हैदराबाद (2019-21) और पंजाब किंग्स (2022 और 2024) के लिए खेल चुके हैं. इस दौरान 50 मैच में 34.54 की औसत और 144.45 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 1589 रन बनाए हैं. उइनके नाम दो शतक भी हैं. इनमें से एक पंजाब के लिए उन्होंने पिछले साल ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बनाया था.
जैक्स और रिकेल्टन का शानदार प्रदर्शन
जैक्स इस सीजन में मुंबई की टीम के अहम सदस्य रहे हैं. उन्होंने 12 में से 11 मैच खेले हैं. इस दौरान 9 पारियों में 195 रन बनाए हैं. वह ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं और उन्होंने मुंबई की सीजन में पांच सफलताएं दिलाई हैं. वह सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश भी प्लेऑफ से बाहर रह सकते हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल टीम के सदस्यों को 27 मई तक घर लौटने का अनुरोध किया है. रिकेल्टन इस सीजन में रोहित शर्मा के बाद मुंबई के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 12 पारियों में 30.54 के औसत और 153.42 के स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL छोड़ घर लौटने वाले खतरनाक बॉलर को क्यों आया गुस्सा? एयरपोर्ट पर इस तरह निकाली भड़ास
चेन्नई के लिए खेल चुके हैं ग्लीसन
37 वर्षीय ग्लीसन ने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में दो मैच खेले थे. वह अपनी काउंटी वारविकशायर के साथ सफेद गेंद के अनुबंध पर हैं. वह अगर मुंबई के साथ जुड़ते हैं दो टी20 ब्लास्ट मुकाबले मिस करेंगे. मुंबई की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. टीम के खाते में अभी 14 अंक हैं. उसे 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है.