Mayawati condemns ramgopal yadav caste remarks on wing commander vyomika singh: मायावती ने रामगोपाल यादव के जातिगत बयान की निंदा की.

admin

authorimg

Last Updated:May 16, 2025, 07:30 ISTUP Politics: मायावती ने रामगोपाल यादव और भाजपा मंत्री द्वारा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को जाति-धर्म से जोड़ने की निंदा की. उन्होंने इसे सेना की गरिमा और देश की एकता को ठेस पहुंचाने वाला बताया. यादव ने विंग क…और पढ़ेंबसपा सुप्रीमो मायावती की फाइल फोटो…हाइलाइट्समायावती ने रामगोपाल यादव की टिप्पणी की निंदा की.सेना को जाति-धर्म से जोड़ना अनुचित: मायावती.रामगोपाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग.लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को जाति और धर्म के आधार पर जोड़ने वाले बयानों की कड़ी निंदा की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और एक भाजपा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सेना के पराक्रम को इस तरह बांटना “घोर अनुचित, शर्मनाक और निंदनीय” है.

रामगोपाल यादव के बयान की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर मायावती ने लिखा, “पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के पराक्रम से पूरा देश एकजुट व गौरवान्वित है. ऐसे में सेना को धर्म व जाति के आधार पर आंकना और बांटना घोर अनुचित है. इसको लेकर भाजपा के मंत्री ने जो गलती की, वही वरिष्ठ सपा नेता ने भी आज की है, जो शर्मनाक एवं निंदनीय है.” उन्होंने आगे कहा, “सेना का हर जवान राष्ट्र के लिए बलिदान देता है, और इस तरह की संकीर्ण सोच देश की एकता और सेना की गरिमा को ठेस पहुंचाती है.”

क्या कहा था रामगोपाल यादव ने

15 मई को मुरादाबाद के बिलारी तहसील में एक कार्यक्रम के दौरान रामगोपाल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिगत टिप्पणी की. उन्होंने व्योमिका को “हरियाणा की जाटव” कहकर संबोधित किया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. इस बयान को सेना और दलित समुदाय का अपमान मानते हुए मुरादाबाद में हिंदू संगठनों ने थाना सिविल लाइंस में तहरीर देकर यादव के खिलाफ देशद्रोह और SC/ST अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshविंग कमांडर व्योमिका सिंह पर रामगोपाल यादव की टिप्पणी से नाराज हुईं मायावती

Source link