Team India New Captain: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने संन्यास लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट को परेशानी में डाल दिया है. अब टीम को नए कप्तान की आवश्यकता है. इसके लिए कई खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं. मीडिया रिपोर्टों में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे हैं. फिटनेस के कारण जसप्रीत बुमराह इस रेस में पिछड़ रहे हैं. वह रोहित की कप्तानी में टीम के उपकप्तान थे. उनके वर्कलोड को लेकर बीसीसीआई को रिस्क नहीं लेना चाहता है.
अश्विन ने फेंका वाइल्ड कार्ड
अब रविचंद्रन अश्विन ने चयनकर्ताओं के सामने कप्तानी की दौड़ के लिए एक नए नाम के साथ ‘वाइल्ड कार्ड’ फेंका है. अपने यूट्यूब शो ‘अश्विन की बात’ में उन्होंने गिल और उनकी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले साल रांची और धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी मैच-जिताऊ पारी के बाद उनकी प्रतिभा का एहसास हुआ. इसके बावजूद उन्होंने माना कि रवींद्र जडेजा टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्हें कम से कम अगले दो सालों के लिए कप्तानी की भूमिका के लिए विचार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 10000 रन के लालच में नहीं फंसे ये 3 महान खिलाड़ी, डंके की चोट पर कर दिया संन्यास का ऐलान
कप्तान या उपकप्तान बन सकते हैं जडेजा
अश्विन ने कहा, “ये न भूलें कि जडेजा टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्हें बातचीत में शामिल होना चाहिए. यदि आप दो साल के लिए एक नए खिलाड़ी को ट्रेनिंग देने और फिर उसे कप्तान बनाने के लिए तैयार हैं, तो जडेजा भी दो साल तक ऐसा कर सकते हैं. चयनकर्ता उन्हें उप-कप्तान के रूप में भी खिला सकते हैं. ऐसा लगेगा जैसे मैं एक वाइल्डकार्ड फेंक रहा हूं.” रोहित और विराट के संन्यास के बाद जडेजा टीम में सबसे अनुभवी हैं. केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह भी उनके जूनियर हैं. जडेजा ने 2012 में तो राहुल ने 2014 और बुमराह ने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पहले ही टेस्ट में महारिकॉर्ड बना देगा इंग्लैंड का नंबर-1 बल्लेबाज! इतिहास रचने से 28 रन दूर
गिल के लिए अश्विन की सलाह
पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान संन्यास लेने वाले अश्विन ने माना कि आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए एक अच्छा सीजन भारत की कप्तानी संभालने से पहले उनके लिए एक बड़ा बढ़ावा होगा. अश्विन ने 25 वर्षीय इस खिलाड़ी से भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने के लिए घरेलू क्रिकेट में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा है. अश्विन ने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि गुजरात आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी. अगर गिल वहां सम्मान हासिल करते हैं, तो उनके लिए आसान हो सकता है. हालांकि, टेस्ट में कप्तानी किसी एक अच्छे आईपीएल सीजन के बारे में नहीं है. एक कप्तान को यह पता होना चाहिए कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में क्या हो रहा है.”
Actor and MP Kamal Hassan seeks clarity on ethanol-blended fuel in his first unstarred question in Rajya Sabha
Gadkari added that no issues were reported over drivability, startability, metal compatibility and plastic compatibility of vehicles in…

