Hardoi News: ऑटो और डंपर की टक्कर, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

admin

authorimg

Last Updated:May 15, 2025, 16:21 ISTHardoi News: हरदोई में ऑटो और डंपर की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई. घटना संडीला-बांगरमऊ रोड पर हुई. मृतकों में रंजीत, अंकित, अरविंद, पिंकी, जुगनू, फूलजहां और निसार शामिल हैं. पुलिस जांच में जुटी है.एक्सीडेंट में ऑटो रिक्शा की छत उड़ गई.हरदोई. यूपी के हरदोई में ऑटो और डंपर की आमने-सामने टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो रिक्शा की छत उड़ गई. उसमें सवार लोग उछलकर 8-10 फीट दूर जा गिरे. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को संडीला सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने 6 लोगों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. 3 घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया, जहां 7 साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना गुरुवार सुबह संडीला-बांगरमऊ रोड की है.

घटना संडीला थाना क्षेत्र अंतर्गत संडीला बांगरमऊ रोड पर गुरुवार सुबह 9.45 बजे की है. तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. ऑटो में चालक को मिलाकर कुछ 9 लोग सवार थे. इनमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

मृतकों की पहचान औरामऊ निवासी ऑटो चालक रंजीत (35) पुत्र लालता, बहदीन निवासी अंकित (28) पुत्र राम सिंह, मल्हनखेड़ा निवासी अरविंद कुमार (32) पुत्र नंदीलाल, कासिमपुर थाना क्षेत्र के धतिनगड़ा की निवासी पिंकी उर्फ बिटान (24) पत्नी रोहित, जुगनू (7) और उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर की निवासी फूलजहां (24) पत्नी सिराज और कछौना थाना क्षेत्र के उनवा गांव निवासी निसार (40) पुत्र जहूर के रूप में हुई है.

डंपर की टक्कर लगते ही ऑटो में बैठे कुछ लोग उछलकर दूर जा गिरे, जबकि कुछ अंदर ही फंसे रह गए. ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस 108 को सूचना दी. कुछ ही देर में संडीला और कासिमपुर थाने की पुलिस और दो एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं. सभी को संडीला सीएचसी ले जाया गया. हादसे में उन्नाव का एक परिवार भी शामिल है. उन्नाव के बेहटा मुजावर की निवासी फूलजहां की मौत हो गई है और उनके पति सिराज (26) और 4 साल का बेटा एजाज गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, कासिमपुर थाना क्षेत्र निवासी पिंकी उर्फ बिटान (24) की भी मौत हुई है. उसके घायल 7 साल के बेटा जुगनू ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. महिला अपने मायके से ससुराल लौट रही थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रंजीत करीब एक साल से ऑटो रिक्शा चला रहा था. वह तीन भाइयों में मंझला था. रंजीत के पत्नी प्रीती, बेटे हर्ष और दो बेटियों रिया और जिया का रो-रोकर बुरा हाल है. अंकित बेहंदा खुर्द में इंद्रपाल के बेटे घनश्याम के घर तिलक चढ़ाने आया था. अरविंद कुमार लखनऊ में दूध डेयरी चलाते हैं.

फूलजहां की बीमार मां का संडीला के आरबी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वे मां को देखने के बाद पति-बेटे समेत अपने घर उन्नाव जा रही थीं. निसार एक सप्ताह पहले मुंबई गए थे और अपने घर कछौना लौट रहे थे. वहीं पिंकी उर्फ बिटान अपने बेटे जुगनू के साथ मायके केंलंदखेड़ा से धतिगड़ा अपने ससुराल लौट रही थीं. मौके पर पहुंचे एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते हुआ है. ऑटो रिक्शा में ओवरलोडिंग की गई थी. ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है. चालक की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं. उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Hardoi,Hardoi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshऑटो और डंपर की टक्कर, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

Source link