Last Updated:May 15, 2025, 17:00 ISTAyodhya Budget: अयोध्या नगर निगम ने 2025-26 के लिए 74256 लाख रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया. इस धनराशि का उपयोग विकास और जनसेवाओं पर किया जाएगा.X
Ayodhya Budgetहाइलाइट्सअयोध्या के विकास के लिए 74256 लाख रुपये का बजट पारित.सफाईकर्मियों के बीट निर्धारित करने पर चर्चा हुई.प्रवर्तन दल के सुधार पर भी बैठक में चर्चा हुई.Ayodhya Budget: अयोध्या के विकास में अब नया पंख लगने वाला है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के विकास और जनसेवाओं पर 74256 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. गांधी सभागार में आयोजित नगर निगम बोर्ड की बैठक में यह बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. अयोध्या के गांधी सभागार में अयोध्या नगर निगम बोर्ड की बैठक संपन्न हुई, जिसमें 14 करोड़ के लाभ का बजट पेश किया गया. इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम क्षेत्र में विकास एवं जनसेवाओं के लिए सात अरब 42 करोड़ 55 लाख 96 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूरनगर निगम बोर्ड की बैठक में ध्वनिमत से वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को मंजूरी दी गई. बैठक में एक देश एक चुनाव का प्रस्ताव भी पारित हुआ. पहलगाम आतंकी घटना को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव भी पास हुआ. गांधी सभागार में आयोजित नगर निगम बोर्ड की बैठक में 2025-26 के बजट के अनुसार चार अरब 96 करोड़ 35 लाख रुपए की आय का अनुमान लगाया गया है. प्रारंभिक अवशेष समेत कुल अनुमानित आय 7 अरब 56 करोड़ 61 लाख 27 हजार रुपए आंकी गई है. इसके मद्देनजर 7 अरब 42 करोड़ 55 लाख 96 हजार रुपए व्यय का प्रस्ताव किया गया, जिसे बोर्ड ने सर्वसम्मति से चर्चा के बाद पास कर दिया.
इस धनराशि में 2972.50 लाख रुपये संपत्तिकर, जलकर, पशुकर और अन्य कर से आएंगे. किराये से आय 57 लाख रुपये है. विभिन्न प्रकार के शुल्क से 2146.90 लाख, उत्पादों की बिक्री से 77.70 लाख रुपये आय का अनुमान है. राजस्व अनुदान और अंशदान के रूप में 16391 लाख रुपये और ब्याज से 31.60 लाख रुपये की आय संभावित है. इसके अलावा, केंद्र सरकार से 2740 लाख और राज्य सरकार से 24107.60 लाख रुपये मिलने का अनुमान है. इस धनराशि का इस्तेमाल कर्मियों के वेतन, विकास और जन सुविधाओं पर किया जाएगा.
बोर्ड की बैठक में फैसला किया गयाबोर्ड की बैठक में फैसला किया गया कि सफाईकर्मियों के बीट निर्धारित किए जाएंगे. प्रवर्तन दल को कार्य व्यवहार में सुधार लाने की हिदायत दी गई. इसके अलावा, लकड़ी की खरीद की जांच के आदेश दिए गए और किसी भी प्रकार की सामग्री की खरीद की निविदा समय से आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshAyodhya News: बदलने जा रही रामनगरी, अयोध्या नगर निगम में बजट पास