India Women’s Tour of England 2025: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर रहेगी, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है, जिसका सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए जून में ही इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली महिला टीमों के स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. टी20 टीम में 6 महीने बाद एक विस्फोटक बल्लेबाज की वापसी हुई है.
टी20 टीम में विस्फोटक बल्लेबाज की वापसी
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में जून-जुलाई में टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाली चयनित भारतीय टीम में शेफाली वर्मा को टी20 टीम में जगह दी गई है. शेफाली 6 महीने के लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगी. हालांकि, उन्हें वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. 28 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम को 5 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं. दौरे का अंतिम मैच 22 जुलाई (तीसरा ODI) को खेला जाएगा.
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 15, 2025
वनडे टीम में जगह नहीं
शेफाली ने भारत के लिए अंतिम मैच (ODI) अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. शेफाली लगातार भारतीय टीम में वापसी की राह देख रही थीं. उन्होंने WPL 2025 की 9 पारियों में 152.76 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए और वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वालीं बल्लेबाज भी थीं. शेफाली ने अपना अंतिम टी20 पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम
भारतीय टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.
भारतीय वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कार्यक्रम
पहला टी20 – 28 जून, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघमदूसरा टी20 – 1 जुलाई, सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टलतीसरा टी20 – 4 जुलाई, केनिंग्टन ओवल, लंदनचौथा टी20 – 9 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टरपांचवां टी20- 12 जुलाई, एजबस्टन, बर्मिंघम
पहला वनडे – 16 जुलाई, द रोज बाउल, साउथम्पटनदूसरा वनडे – 19 जुलाई, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदनतीसरा वनडे – 22 जुलाई, रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-ग्राउंड
Actor and MP Kamal Hassan seeks clarity on ethanol-blended fuel in his first unstarred question in Rajya Sabha
Gadkari added that no issues were reported over drivability, startability, metal compatibility and plastic compatibility of vehicles in…

