Royal Challengers Bengaluru: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत लौटने और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जिताने की मुहिम में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. अन्य टॉप ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की तरह हेजलवुड भी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के कारण आईपीएल के एक सप्ताह के लिए स्थगित होने के बाद स्वदेश लौट गए थे. इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनका भारत लौटना संभव नहीं है, लेकिन अब हेजलवुड के टीम से जुड़ने की खबर सुनकर रजत पाटीदार की टीम ने राहत की सांस ली होगी.
भारत लौटेंगे हेजलवुड
जोश हेजलवुड के करीबी सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को पुष्टि की है कि दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज जल्द ही आरसीबी टीम में शामिल होने के लिए भारत आएगा. हालांकि, उनके आगमन की तारीख की पुष्टि अभी नहीं हुई है. करीबी सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ‘हां, जोश भारत आएंगे. हम उनके आगमन की सही तारीख के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं.’ हेजलवुड की वापसी से आरसीबी का मनोबल बढ़ेगा, क्योंकि उन्हें चोट के कारण अपने कप्तान रजत पाटीदार के बाहर होने का खतरा है.
टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं हेजलवुड
हेजलवुड इस सीजन में आरसीबी के सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. हेजलवुड ने आईपीएल 2025 के स्थगित होने से पहले टूर्नामेंट में गजब की गेंदबाजी करते हुए RCB को कई मुकाबले अकेले दम पर जिताए. वह टीम को प्लेऑफ की दहलीज पर ला खड़े करना वाले प्रमुख मैच विनर्स में शामिल हैं. हेजलवुड ने 10 मैचों में 18 बल्लेबाजों को आउट किया और सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. RCB के लिए वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अगर आरसीबी की टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रहती है तो उसमें हेजलवुड का अहम योगदान रहने वाला है.
RCB का दमदार प्रदर्शन
आरसीबी ने इस सीजन दमदार खेल दिखाया है. टीम अभी तक खेले गए 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक अर्जित कर प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर खड़ी है. RCB पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे नंबर पर है. टीम एक और जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. आरसीबी का अगला मुकाबला 17 मई को केकेआर से है. इसके बाद उसे 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से सामना करना है. आरसीबी ने अब तक सीजन में जिस तरह का खेल दिखाया है, उसे देखने हुए टीम ट्रॉफी जीतने की दावेदार मानी जा रही है.
Actor and MP Kamal Hassan seeks clarity on ethanol-blended fuel in his first unstarred question in Rajya Sabha
Gadkari added that no issues were reported over drivability, startability, metal compatibility and plastic compatibility of vehicles in…

