Mayank Yadav: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को तगड़ा झटका लगा है. आईपीएल में 156.7 kmph की तूफानी स्पीड से गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. मयंक चोटिल होने के चलते ही बचे सीजन से भी बाहर हो गए हैं. बता दें कि आईपीएल 2025 के बीच में उनकी टीम में एंट्री हुई थी, क्योंकि वह खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं थे. हालांकि, अब वह सिर्फ दो ही मैच खेलकर फिर चोटिल हो गए, जिसके चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
बीच सीजन में हुई थी वापसी
22 साल के मयंक यादव चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद बीच आईपीएल सीजन में लखनऊ टीम से जुड़े और केवल दो मैच ही खेल पाए. यह इस होनहार युवा तेज गेंदबाज के लिए भी एक बड़ा झटका है, जिसने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद से वह बार-बार फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मयंक मौजूदा आईपीएल सीजन के दौरान अपनी पीठ की चोट के फिर से उभरने के बाद अपने रिहैब को जारी रखने के लिए बेंगलुरु में बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट अकेडमी में लौट आए हैं.
रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
हालांकि, लखनऊ फ्रेंचाइजी ने मयंक यादव के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. टीम ने न्यूजीलैंड के तेज गेदंबाज विलियम ओ’रुरके को टीम से जोड़ा है. आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ’रुरके को टीम में शामिल किया है. यादव को पीठ में चोट लगी है और वह शेष सत्र से बाहर हो गए हैं. विलियम ओ’रुरके 3 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल होंगे.’
156.7 kmph की गेंद फेंककर सुर्खियां बटोरीं
मयंक यादव ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैचों में हिस्सा लिया और दो-दो विकेट चटकाए. हालांकि, पिछले साल लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने और आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज गेंद (156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से) फेंकने के बाद सुर्खियां बटोरने वाले इस तेज गेंदबाज को मौजूदा सीजन में अपनी गति से जूझना पड़ा और वो 140 के पार पहुंच पाए.
गौरतलब है कि मयंक ने पीठ की समस्या के कारण 2024-25 का पूरा घरेलू सत्र मिस कर दिया, जो अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भारत में डेब्यू के तुरंत बाद शुरू हुआ था.