जश्न जीत का होता है, सीज का नहीं .. भारत-पाकिस्‍तान युद्ध और सीजफायर पर क्‍यों खफा है अखिलेश, चाचा भी क्‍या बोले?

admin

authorimg

Last Updated:May 15, 2025, 17:12 ISTAmethi Latest News: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का भारत पाकिस्तान सीजफायर को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उनके चाचा रामगोपाल यादव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीजफायर पर बोले अखिलेश यादव. अमेठी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जश्न जीत का होना चाहिए सीज (सीजफायर) का नहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश के लिए शांति सबसे सर्वोपरि है लेकिन, हमारे मसलों में दूसरे देश इंटरफेयर ना करें, वही हमारे संविधान और लोकतंत्र की पहचान रही है. हमारा देश शक्तिशाली हो, आर्थिक रूप से मजबूत हो, हमारी सीमाएं सुरक्षित हो, उसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने पड़ेंगे. वहीं अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने भी सीजफायर को लेकर कई बड़ी बाते कही हैं.

सपा मुखिया बोले, ”संप्रभुता हमारी सबसे बड़ी और सबसे पहली पहचान रही है, जहां हम शांतिप्रिय देश हैं वहीं हम सारे देश की संप्रभुता के लिए उतना ही चिंतित हैं, जितना समय-समय पर शांति के लिए चिंतित रहते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं कि अब दोबारा ऐसा नहीं होने देंगे. दोबारा चूक नहीं होगी, चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. हमारी सुरक्षा और हमारे इंतजाम इतनी बेहतर हो की दोबारा ऐसी चूक कभी ना.

बता दें, यूपी के पूर्व सीएम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार दो निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अमेठी पहुंचे. जहां वह दो विवाह समारोहों में शामिल होने आए थे. जहां अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी सपा मुखिया का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया.

दूसरी तरफ सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव मुरादाबाद पहुंचे थे. जहां उन्होंने सीजफायर को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का काम यही है हमेशा अपना लाभ लेना चाहती है दुनिया मरे चाहे जिए. उन्होंने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसे समझौता करवा दिया है जैसे भारत और पाकिस्तान उसके नौकर हों, अब यह कुछ भी कहते रहे लेकिन दुनिया ने तो देख लिया है.
अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Amethi,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshजश्न जीत का होता है, सीज का नहीं .. भारत-पाक सीजफायर पर बोले अखिलेश यादव

Source link