unbreakable cricket record Javed Miandad most fifties in consecutive ODI innings 697 runs in 9 matches | 7 फिफ्टी.. 2 सेंचुरी और 697 रन! 9 पारियों तक नहीं रुका PAK के इस विध्वंसक बल्लेबाज का तूफान, बरकरार है वर्ल्ड रिकॉर्ड

admin

unbreakable cricket record Javed Miandad most fifties in consecutive ODI innings 697 runs in 9 matches | 7 फिफ्टी.. 2 सेंचुरी और 697 रन! 9 पारियों तक नहीं रुका PAK के इस विध्वंसक बल्लेबाज का तूफान, बरकरार है वर्ल्ड रिकॉर्ड



Unbreakable Cricket Records: वनडे क्रिकेट में कई शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बने हैं, जिनका टूटना असंभव जैसा लगता है. इसमें सबसे अधिक रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से लेकर रोहित शर्मा का 264 रन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर शामिल है. गेंदबाजी में मुथैया मुरलीधरन ने 534 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, जिसका टूटना मुश्किल नजर आता है. इन सबके इतर आज हम एक ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर आए हैं, जिस पर पिछले कई दशकों से पाकिस्तान के एक दिग्गज बल्लेबाज का राज है. दुनिया का कोई भी बैटर अब तक इसके करीब भी नहीं पहुंच सका है.
पाकिस्तानी दिग्गज का ये रिकॉर्ड अब तक कायम
हम यहां बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद की, जिन्होंने 1987 में ऐसा कारनामा किया, जिसे अब तक कोई दोहरा तक नहीं पाया है. दरअसल, पाकिस्तान के लिए ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार जावेद मियांदाद ने वनडे मैचों में लगातार पारी में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जो अब तक कायम है. तोड़ना तो दूर कोई इसकी अब तक बराबरी भी नहीं कर सका है.
7 फिफ्टी.. 2 सेंचुरी और 697 रन! 9 मैचों तक नहीं रुका तूफान
जावेद मियांदाद वनडे में लगातार सबसे ज्यादा 9 पारियों में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 24 मार्च 1987 को भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले में 78 रन की पारी खेली थी. इसे मिलाकर कुल 9 पारियों में जावेद मियांदाद के तूफान ने थमने का नाम नहीं लिया. उन्होंने 9 पारियों में अर्धशतक जड़े, जिसमें 2 शतक भी शामिल थे. मियांदाद ने 9 पारियों में कुल 697 रन बनाए. मियांदाद के बाद इस लिस्ट में उनके ही देश के इमाम उल हक का नाम है, जिन्होंने लगातार 7 वनडे पारियों में अर्धशतक लगाए थे.
लगातार वनडे पारियों में सबसे ज्यादा अर्धशतक
जावेद मियांदाद – 9इमाम उल हक – 7गॉर्डन ग्रीनिज – 6एंड्रयू जोन्स – 6मार्क वॉ – 6मोहम्मद यूसुफ – 6केन विलियमसन – 6रॉस टेलर – 6क्रिस गेल – 6पॉल स्टर्लिंग – 6शाई होप – 6बाबर आजम – 6
जावेद मियांदाद का करियर
जावेद मियांदाद पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाजों में शामिल हैं. वह 20 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रीय रहे. इस दौरन उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में कुल 124 मैचों की 189 पारियों में 8832 रन बनाए, जिसमें नाबाद 280 रन के बेस्ट स्कोर के साथ 23 शतक और 43 फिफ्टी शामिल रहीं. वनडे में इस दिग्गज ने 233 मैचों की 218 पारियों में 7381 रन बनाए. वनडे में मियांदाद ने 8 सेंचुरी और 50 हाफ सेंचुरी बनाईं. 50 ओवर फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 119 रन रहा. भारत के खिलाफ 1996 में खेला वनडे मैच उनका आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साबित हुआ. 



Source link