Jos Buttler: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण सस्पेंड हुए आईपीएल 2025 को फिर से 17 मई को रीस्टार्ट किया जाएगा. बीसीसीआई ने इसके लिए नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और कई टीमें अभ्यास भी करती हुई नजर आई हैं. मैचों की तारीख आगे बढ़ने से कुछ फ्रेंचाइजियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहले 25 मई को आईपीएल का फाइनल होना था, लेकिन अब इसकी तारीख 3 जून कर दी गई है. आईपीएल प्लेऑफ मैचों की टक्कर कुछ इंटरनेशनल मुकाबलों से होनी है. इस कारण कई विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट के अहम पड़ाव में अपनी टीम के साथ नहीं होंगे.
गुजरात को लगा झटका
गुजरात टाइटंस को भी बड़ा झटका लगा है. टीम प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है. उसके 11 मैचों में 16 अंक हैं. वह पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. टीम को अभी तीन मुकाबले खेलने हैं और एक जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी. टूर्नामेंट रीस्टार्ट होने से पहले गुजरात के लिए बुरी खबर आई है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के अहम सदस्य जोस बटलर प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे. उनके स्थान पर श्रीलंका के कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पहले ही टेस्ट में महारिकॉर्ड बना देगा इंग्लैंड का नंबर-1 बल्लेबाज! इतिहास रचने से 28 रन दूर
बटलर ने बनाए हैं 500 रन
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुसल मेंडिस को बटलर के रिप्लेसमेंट के रूप में गुजरात में शामिल होने के लिए तैयार किया गया है. बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू होने वाली सीरीज में इंग्लैंड के लिए खेलेंगे. बटलर के रवाना होने से पहले गुजरात की टीम तीन लीग मैच खेलेगी. वह टीम के लिए इस सीजन में सबसे अहम बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 11 मैचों में 71.43 की औसत से 500 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: 10000 रन के लालच में नहीं फंसे ये 3 महान खिलाड़ी, डंके की चोट पर कर दिया संन्यास का ऐलान
पीएसएल में वापस नहीं लौटेंगे मेंडिस
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए पहले खेल चुके मेंडिस उस टूर्नामेंट के बाद के चरणों के लिए पाकिस्तान नहीं लौटेंगे. इस तरह आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए टेंपररी रिप्लेसमेंट के रूप में उपलब्ध रहेंगे. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पुष्टि की है कि कुसल मेंडिस गुजरात के डगआउट में अपने साथी श्रीलंकाई खिलाड़ी दासुन शनाका से जुड़ेंगे. टीम में सीमित विकेटकीपिंग विकल्प उपलब्ध हैं. बटलर के अलावा अनकैप्ड अनुज रावत एकमात्र अन्य विकल्प हैं. मेंडिस के जोस बटलर की अनुपस्थिति में सीधे गुजरात की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीद है.
Punjab government to hold special assembly session against replacement of MGNREGA with VB G RAM G
CHANDIGARH: The Aam Aadmi Party-led Punjab government will convene a special session of the state assembly next month…

