Shahjahanpur News: शाहजहांपुर के अजयपाल वर्मा: गांव की बेटियों को वेटलिफ्टिंग चैंपियन बना रहे हैं

admin

यूपी का ये सफाईकर्मी गांव की बेटियों को दे रहा फ्री ट्रनिंग, बना रहे वेटलिफ्टर

Last Updated:May 15, 2025, 15:40 ISTShahjahanpur News Hindi: अजयपाल वर्मा, शाहजहांपुर के सफाई कर्मचारी और वेटलिफ्टर, ने रूस में स्वर्ण पदक जीता था. अब वे गांव की बेटियों को मुफ्त वेटलिफ्टिंग सिखाकर ओलंपिक विजेता बनाने का सपना देख रहे हैं.X

weightlifterहाइलाइट्सअजयपाल वर्मा ने रूस में स्वर्ण पदक जीता था.गांव की बेटियों को मुफ्त वेटलिफ्टिंग सिखा रहे हैं.ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का सपना.शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में, एक साधारण सफाई कर्मचारी न केवल अपने काम को जिम्मेदारी से निभा रहा है, बल्कि अपनी और अपने गांव की बेटियों के भविष्य को संवारने में भी जुटा है. पंचायती राज विभाग में कार्यरत अजयपाल वर्मा, स्वयं एक उत्कृष्ट वेटलिफ्टर हैं. उन्होंने रूस में आयोजित वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था. अब अजयपाल का सपना है कि उनके गांव की बेटियां भी पेशेवर वेटलिफ्टर बनें. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर, यह समर्पित पिता गांव की बेटियों को

फ्री में दे रहा ट्रेनिंग2019 में मॉस्को में आयोजित प्रतिष्ठित वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले अजय पाल अब खेलों को ग्रामीण स्तर पर बढ़ावा देना चाहते हैं. इसी वजह से वह निस्वार्थ भाव से लड़कियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. अपनी ड्यूटी के बाद जितना भी समय मिलता है, उसे वे बेटियों को वेटलिफ्टिंग सिखाने में लगाते हैं. उनकी निष्ठा को इस बात से समझा जा सकता है कि वे अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा इन बेटियों को बेहतर वेटलिफ्टर बनाने में खर्च कर देते हैं.

ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचेंअजय पाल का सपना है कि उनके गांव की बेटियां एक दिन ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करें और स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास बनाएं. वे न केवल अपनी बेटियों को कड़ी ट्रेनिंग देते हैं, बल्कि उनके पोषण का भी पूरा ध्यान रखते हैं. अपनी सीमित आय में भी, वे उन्हें अभ्यास के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराते हैं.

अपने खर्च देते हैं गांव की बेटियों को ट्रेनिंगअजय पाल वर्मा, जो खुद अपनी सैलरी से वेटलिफ्टिंग के प्रशिक्षण का खर्च उठाते हैं, गांव की बेटियों को सिखाते हैं कि मेहनत से हर सपना पूरा किया जा सकता है. उन्होंने बेटियों को प्रेरित किया है कि वे हार से न डरें और हमेशा अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहें. अपने साहस और मेहनत के कारण, अजयपाल आज शाहजहांपुर के लोगों के लिए एक सच्ची प्रेरणा बन गए हैं.

यह भी पढ़े

सिर्फ 40 रुपए में टाटा मोटर्स के इन कोर्स में कर सकते हैं अध्ययन, मिलेंगे रोजगार के अवसर, करें ऑनलाइन आवेदन
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Shahjahanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयूपी का ये सफाईकर्मी गांव की बेटियों को दे रहा फ्री ट्रनिंग, बना रहे वेटलिफ्टर

Source link