Sports

विराट और रोहित के सबसे बड़े दुश्मन का दावा, भारत में टैलेंट की कमी नहीं, जल्द भरेगी खाली जगह



भारतीय क्रिकेट के मौजूदा समय के दो सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि भारत में टैलेंट की कमी नहीं है और विराट कोहली व रोहित शर्मा के जाने से खाली हुई जगह को भरा जा सकता है. जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में एक करार दिया.
विराट और रोहित के सबसे बड़े दुश्मन का दावा
जेम्स एंडरसन क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़े दुश्मन साबित हुए हैं. विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ 36 टेस्ट पारियों में 305 रन बनाए हैं. जेम्स एंडरसन ने इस दौरान 7 बार विराट कोहली को आउट किया है. जेम्स एंडरसन ने रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट 4 बार आउट किया है. एंडरसन ने कहा, ‘विराट कोहली एक महान बल्लेबाज रहे हैं. विराट कोहली की कमी टेस्ट फॉर्मेट में निश्चित रुप से भारतीय टीम को खलेगी, लेकिन भारत में टैलेंट की कमी नहीं है. विराट कोहली व रोहित शर्मा के जाने से उनकी खाली हुई जगह को भरा जा सकता है.’
भारत में टैलेंट की कमी नहीं
विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच टेस्ट फॉर्मेट में हमेशा से एक कड़ी प्रतियोगिता देखने को मिली है. कभी एंडरसन तो कभी कोहली एक दूसरे पर भारी पड़ते रहे हैं. जेम्स एंडरसन ने रोहित शर्मा के संन्यास पर कहा, ‘रोहित के जाने के बाद भारतीय टीम को नया कप्तान मिलेगा. भारतीय टीम मैनेजमेंट आईपीएल से नए और आक्रामक युवाओं को टेस्ट फॉर्मेट में जगह दे रहा है. टीम इंडिया टेस्ट में मजबूत हो रही है. घरेलू मैदान पर भारतीय टीम एक बड़ी चुनौती बनाती जा रही है.’
विराट और रोहित की खाली जगह जल्द भरेगी
विराट कोहली ने 12 मई को अपने 14 साल के टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था. विराट बतौर कप्तान और बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट में एक बड़ी विरासत छोड़ कर गए हैं. उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी के रुप में याद किया जाएगा जिसने टेस्ट क्रिकेट को आक्रामकता और जुनून के साथ खेला. विराट कोहली ने अपने 14 साल के टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतक की मदद से 9230 रन बनाए.
भारतीय टीम काफी मजबूत
भारतीय क्रिकेट टीम को अब रोहित-कोहली के बगैर जून में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. इसके साथ ही टीम नया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र भी शुरू हो जाएगा. एंडरसन ने इस पर कहा, ‘इस साल इंग्लैंड के लिए अहम साल है और एशेज सीरीज भी खेली जानी है. भारतीय टीम इंग्लैंड को उसकी घरेलू परिस्थितियों में भी बहुत मुश्किल चुनौती देने जा रही है. भारतीय टीम मजबूत है.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

ऐसे पढ़ेगा-बढ़ेगा इंडिया…? फीस नहीं जमा हुई, तो स्कूल वालों ने पिता के नाम के आगे लिख दिया डिफॉल्टर

Last Updated:December 19, 2025, 16:00 ISTलखीमपुर खीरी जिले में निजी स्कूल की संवेदनहीनता का बड़ा मामला सामने आया…

Scroll to Top