Last Updated:May 15, 2025, 12:35 ISTPrayagraj News: प्रयागराज के मोहम्मद सकलैन रजा ने फेसबुक पर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक रील शेयर की, जिससे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन…और पढ़ेंPrayagraj News: देश वरोधी रील पोस्ट करने वाले मोहम्मद सकलैन को पुलिस ने भेजा जेल हाइलाइट्सप्रयागराज में सकलैन रजा गिरफ्तार.भारतीय सेना और पीएम के खिलाफ रील पोस्ट की.पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त किया.प्रयागराज. प्रयागराज जनपद के यमुनानगर इलाके में एक फेसबुक यूजर मोहम्मद सकलैन रजा ने देश विरोधी रील शेयर की, जिसमें भारतीय सेना और प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई यमुनानगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर यह रील पोस्ट की थी, जिसमें आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था. रील में भारतीय सेना और देश के प्रधानमंत्री को निशाना बनाया गया, जिससे सामाजिक तनाव फैलने की आशंका थी. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी 13 फरवरी 2024 को पाकिस्तान गया था और उसने रावलपिंडी व इस्लामाबाद में यात्रा की थी. भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव को देखते हुए इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपी सकलैन को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया.
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
यमुनानगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 152 (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ गतिविधियों को बढ़ावा देना) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. आरोपी से पूछताछ जारी है, और पुलिस यह जांच कर रही है कि इस रील के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क या साजिश तो नहीं है. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और फेसबुक से रील को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
देश विरोधी पोस्ट पर यूपी पुलिस का एक्शन जारी
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. हाल ही में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव बढ़ गया. इस दौरान सोशल मीडिया पर देश विरोधी सामग्री शेयर करने के कई मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में हाल ही में 25 लोगों को इसी तरह की गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किया गया और 40 अकाउंट्स ब्लॉक किए गए. गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को ऐसी गतिविधियों पर सख्त नजर रखने और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Allahabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshप्रयागराज के सकलैन ने पोस्ट की ऐसी रील, दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस, किया ये हाल