Causes of Gums bleed while brushing these 5 serious diseases can be the reason | ब्रश करते समय मसूड़ों से निकलते लगता है खून, ये 4 गंभीर बीमारियां हो सकती हैं वजह

admin

Causes of Gums bleed while brushing these 5 serious diseases can be the reason | ब्रश करते समय मसूड़ों से निकलते लगता है खून, ये 4 गंभीर बीमारियां हो सकती हैं वजह



Reason of Bleeding Gums: ब्रश करते समय मसूड़ों से खून निकलना एक आम समस्या है, जिसे लोग नजरअंदाज कर देते हैं. आपको बता दें, ये एक छोटी सी समस्या कई गंभीर बीमारियों का कारण हो सकती हैं. कभी-कभी खून आना खतरनाक नहीं होता, लेकिन अगर ऐसा बार-बार हो रहा है, तो यह खतरे से खाली नहीं होता. मसूड़ों में दिक्कत होने से यह पूरी बॉडी के साथ-साथ सेहत पर भी असर डाल सकता है. इस खबर में हम आपको ऐसी 5 बीमारियों के बारे में बताएंगे, जो मसूड़ों से खून निकलने के कारण होते हैं. 
 
जिंजिवाइटिसमसूड़ों से खून जिंजिवाइटिस की समस्या के कारण हो सकता है. इस स्थिति में मसूड़ों में सूजन और इंफेक्शन जैसे हालात हो जाते हैं, जो दांतों पर जमे प्लाक और बैक्टीरिया के कराण होते हैं. इसके शुरुआती लक्षण हल्की जलन, सूजन और ब्रश करते समय खून आना होते हैं. अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए, तो यह काफी गंभीर हो सकती है. यह दांतों के गिरने तक की नौबत पैदा कर सकती है. 
 
पेरियोडोंटाइटिससमय के साथ-साथ इलाज के बिना जिंजिवाइटिस, जिंजिवाइटिस में बदल सकता है. यह मसूड़ों और जबड़े की हड्डी पर असर डालता है, जिससे दांतों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं. यह स्थिति- मसूड़ों से लगातार खून आना, बदबूदार सांस, दांतों का हिलना और मसूड़ों का पीछे हटना जैसे लक्षण पैदा कर सकता है. यह एक बेहद गंभीर डेंटल कंडीशन है, इसलिए इसका इलाज समय पर होना जरूरी है. अगर आपको भी ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. 
 
विटामिन की कमीकई बार विटामिन की कमी से भी मसूड़ों से खून आने लगते हैं. इसके लिए खासतौर पर विटामिन C और विटामिन K जिम्मेदार है. विटामिन C की कमी से स्कर्वी नाम की एक बीमारी हो सकती है, जिसमें मसूड़े कमजोर हो जाते हैं और उनमें से बार-बार खून निकलता है. वहीं दूसरी तरफ, विटामिन K शरीर में खून के थक्के जमाने में मदद करता है, इसलिए इसकी कमी से मसूड़ों से खीन निकलने की समस्या हो सकती है. इसलिए ऐसी स्थिति में डाइट में बदलाव कर विटामिन्स की कमी को पूरी करनी चाहिए. 

 हार्मोनल बदलावखासकर महिलओं में प्रेग्नेंसी, पीरियड्स या मेनोपॉज के दौरान हार्मोनल बदलाव मसूड़ों में सूजन और खून आने का कारण हो सकता है. इस दौरान मसूड़े सेंसिटिव हो जाते हैं और ब्रश करते समय खून निकलने लगता है.
 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link