Most Test Runs: विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टेस्ट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया. उनसे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा था. कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लिया था. अब टेस्ट को भी बाय-बाय बोलने के बाद वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में नजर आएंगे. कोहली अभी 36 साल के ही हैं और टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में एक हैं. वह अभी भी 2-3 साल टेस्ट में खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने दिल की सुनी और रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.
सचिन-द्रविड़-गावस्कर की लिस्ट में नहीं हुए शामिल
कोहली के पास टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करने का सुनहरा अवसर था. वह 123 मुकाबलों में 9230 रन बना चुके थे. उनसे 10 हजार के जादुई आंकड़े को छूने के लिए 770 रन बनाने थे. विराट इस उपलब्धि को हासिल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ने हुए संन्यास का फैसला किया. भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ने टेस्ट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली उस अनोखे लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिसमें किसी खिलाड़ी ने 9 हजार से ज्यादा रन बनाने के बाद 10 हजार रनों का लालच नहीं किया और टेस्ट को अलविदा कह दिया. दुनिया में अब तक तीन खिलाड़ियों ने ऐसा किया है. हम उनके बारे में आपको यहां बता रहे हैं…
ये भी पढ़ें: नंबर-4 का दावेदार कौन? विराट कोहली की जगह खेलने को तैयार ये 5 स्टार, गेंदबाजों की आएगी शामत
ग्रीम स्मिथ
साउथ अफ्रीका के महान कप्तान ग्रीम स्मिथ भी 10 हजार रन नहीं बना पाए. उन्होंने टेस्ट में 9 हजार के आंकड़े को पार करने के बाद संन्यास का फैसला किया. स्मिथ ने 117 टेस्ट मैचों में 9265 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 48.25 का रहा. स्मिथ के बल्ले से 27 शतक और 38 अर्धशतक निकले. वह टेस्ट में 10 हजार के जादुई आंकड़े को छू सकते थे, लेकिन 2014 में उन्होंने अचानक ही संन्यास का फैसला कर लिया.
हाशिम अमला
साउथ अफ्रीका के एक और महान बल्लेबाज हाशिम अमला भी 10 हजार रन नहीं बना पाए. उन्होंने 9 हजार रन पूरे होने के कुछ समय बाद ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. अमला ने 124 टेस्ट खेले और 9282 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 28 शतक और 41 अर्धशतक निकले. अमला ने 2004 में टेस्ट डेब्यू किया था और 2019 में संन्यास का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: विराट-रोहित के संन्यास के बाद निशाने पर BCCI, महान बॉलर ने लगाए गंभीर आरोप, बयान से मचाई खलबली
विराट कोहली
स्मिथ और अमला की तरह ही कोहली ने भी 10 हजार रनों का लालच नहीं किया. उन्होंने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था. विराट के पास अभी काफी समय तक खेलने का अवसर था. उन्होंने टीम की बदलती परस्थितियों और पारिवार को ध्यान में रखते हुए संन्यास लेने का मन बनाया. कोहली ने 123 टेस्ट की 210 पारियों में 9230 रन बनाए. उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए. कोहली का औसत 46.85 का रहा.
Woman among two granted citizenship under CAA, tally rises to five
Deb said she is the first woman in Assam to receive citizenship under the CAA, and notably the…

