Virat Kohli: विराट कोहली को रिटायरमेंट लिए 2 दिन हो चुके हैं, लेकिन संन्यास के चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोहली के रिटायरमेंट पर एक भावुक पोस्ट किया था, अब एक और इंस्टाग्राम स्टोरी से मुद्दे को हवा मिल गई है. विराट का संन्यास सवालों के घेरे में बना हुआ है. रिटायरमेंट से विराट फैंस ही नहीं बल्कि अनुष्का भी अंदर से टूट चकी हैं. एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जिसने विराट कोहली के लिए गहरा पोस्ट किया, जिसे अनुष्का शर्मा ने अपनी स्टोरी पर शेयर किया है.
लंबा-चौड़ा था पोस्ट
विराट कोहली को लेकर वरुण ग्रोवर ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. उन्होंने इस पोस्ट में टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के महत्व को समझा दिया है. अनुष्का शर्मा ने इस पोस्ट में एक ही पेज उठाया है, जिसमें लिखा हुआ है, ‘इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास कहने के लिए कोई कहानी थी. लंबी कहानी जो, गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख के भी खत्म न हो.’
क्या है टेस्ट क्रिकेट?
ग्रोवर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट बाकी खेलों से अलग है. क्योंकि ये नेरेटिव नुमा खेल है. इतने सारे वैरिएबल्स चार पारियां, पांच दिन और 22 स्पेशलिस्ट, रोज बदलता मौसम, कई बार एक दिन में तीन बार बदलता मौसम, हवा की नमी पिच की तबीयत, सिक्के से लिखी किस्मत और हर पल बदलती मानसिक संभावनाएं. वैसे तो हर खेल अपने आप में जीवन के किसी पहलू का पर्याय होता है लेकिन टेस्ट क्रिकेट लिटरेली उपन्यास सा है. कई सारे Genre एक ही स्याही में समिटे हुए हैं.’
अनुष्का ने रिटायरमेंट पर भी किया था पोस्ट
विराट के रिटायरमेंट के बाद अनुष्का शर्मा ने इमोशनल पोस्ट लिखा था. इसमें उन्होंने लिखा, ‘वे रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे. लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वे संघर्ष जिन्हें किसी ने नहीं देखा और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस प्रारूप को दिया. मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया.’
ये भी पढ़ें.. सचिन-विराट के नंबर पर कौन खेलेगा? दिग्गज ने लिया धांसू प्लेयर का नाम, ठोका चुका है तिहरा शतक
उन्होंने आगे लिखा, ‘हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे. आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक विशेषाधिकार रहा है. मैंने हमेशा कल्पना की थी कि आप सफेद ड्रेस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से किसी अलग तरह से संन्यास ले लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है. इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं माय लव, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है.’