Last Updated:May 14, 2025, 15:48 ISTShamli News: पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में कैराना के रहने वाले युवक को पानीपत में गिरफ्तार किया गया. पानीपत सीआईए आरोपी को साथ लेकर कैराना पहुंची और मनी ट्रांसफर के मामले में जन सेवा केंद्र संचालक से पूछताछ क…और पढ़ेंसीआईए की टीम क्राइम कुंडली खंगाल रही.
हाइलाइट्सपानीपत से पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार किया.आरोप है कि वह भारत की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था.आईएसआई एजेंट से भी कनेक्शन होने की बात सामने आई.शामलीः हरियाणा में एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया. उसके मोबाइल की चेकिंग में पाकिस्तान को खूफिया जानकारी भेजने की बात सामने आई. अंदेशा जताया जा रहा है कि वह पाकिस्तानी जासूस हो सकता है. उसका आईएसआई के एजेंट से भी कनेक्शन सामने आया. वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला है. ऐसे में जांच टीम उसे शामली लेकर पहुंची.
जनपद शामली के कैराना के रहने वाले नोमान इलाही को पानीपत सेक्टर 29 की पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी कैराना का निवासी है उसका नाम नोमान इलाही है. हरियाणा पुलिस के मुताबिक युवक पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है और उसी आरोप में गिरफ्तार किया. बुधवार सुबह पानीपत सीआईए आरोपी को साथ लेकर कैराना पहुंची और मनी ट्रांसफर के मामले में जन सेवा केंद्र संचालक से पूछताछ की. दरअसल, सीआईए हरियाणा कैराना नगर के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी नोमान इलाही के साथ यहां पहुंची. और गंभीर आरोपों को लेकर पूछताछ की.
सामने आया आईएसआई कनेक्शन
बताया जा रहा है कि नोमान इलाही कुछ सालों से पानीपत में अपनी बहन के यहां रह रहा था. एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. नोमान इलाही को पानीपत की सेक्टर 29 पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, साल 1995 में देश छोड़कर पाकिस्तान भागे आईएसआई एजेंट इकबाल काना से भी संबंध बताए गए.
मनी ट्रांसफर की निकाली जा रही डिटेल
बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे पानीपत की सीआईए पुलिस आरोपी को साथ लेकर कैराना पहुंची. जहां उन्होंने मनी ट्रांसफर के मामले में एक जन सेवा केंद्र संचालक से गहनता से पूछताछ की. सीआईए ने जन सेवा केंद्र संचालक को कहा कि मनी ट्रांसफर का सारा रिकॉर्ड लेकर पानीपत आ जाओ. इसके बाद टीम वापस पानीपत लौट गई. सीआईए की दस्तक से कैराना कस्बे मे हड़कंप का माहौल है और नोमान इलाही की करतूत को सुनकर हर कोई दंग है.
Mahesh Amrawanshiमाखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Shamli,Muzaffarnagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस? ISI एजेंट के टच में रहता था, CIA ने खोली कुंडली