Rohit-Virat BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट टीम की बैकबोन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर फैंस को तगड़ा झटका दिया. दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के इस फैसले पर फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं. महज 5 दिन के अंदर रोहित और विराट ने रेड बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर हर किस को हैरत में डाल दिया. रोहित शर्मा ने 7 मई तो विराट कोहली ने 12 मई को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. चूंकि, दोनों ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पिछले साल विदा ले चुके हैं और अब टेस्ट से संन्यास तो ऐसे में तमाम फैंस के मन में सवाल होगा कि क्या उन्हें BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की A+ कैटेगरी से हटा दिया जाएगा? इसे लेकर बोर्ड ने खुद बड़ा अपडेट दिया है.
A+ कैटेगरी में हैं रोहित-विराट
इसी साल अप्रैल में बीसीसीआई ने वार्षिक खिलाड़ी रिटेनरशिप 2024-25 की घोषणा की थी, जिसमें कोहली और रोहित को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा के साथ A+ कैटेगरी में रखा गया था. गौरतलब है कि बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को A+ कॉन्ट्रैक्ट देता है. मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 के बीच की अवधि के लिए सौंपे गए थे. रोहित-विराट टी20 इंटरनेशनल को पहले ही छोड़ चुके हैं और अब दोनों ने टेस्ट फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया है. ऐसे में क्या उनसे A+ कॉन्ट्रैक्ट छिन जाएगा? आइए जानते हैं BCCI की ओर से क्या कहा गया…
क्या छिनेगा कॉन्ट्रैक्ट?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास लेने के बावजूद ग्रेड A+ कैटेगरी में बने रहेंगे. देवजीत सैकिया ने एएनआई को बताया, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा का A+ कॉन्ट्रैक्ट टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास लेने के बावजूद जारी रहेगा. वे अभी भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और उन्हें ग्रेड ए+ की सभी सुविधाएं मिलेंगी.’
विराट के संन्यास ने सबको चौंकाया
टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अभियान की शुरुआत 5 टेस्ट मैचों के इंग्लैंड दौरे से करनी है. इससे पहले पहले विराट ने फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट जगत को चौंका दिया. उन्होंने अपन 14 साल लंबे टेस्ट करियर को विराम देने का फैसला लिया. 36 साल के कोहली ने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतक और 31 अर्धशतक के साथ 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है. वह सचिन तेंदुलकर (15921 रन), राहुल द्रविड़ (13265 रन) और सुनील गावस्कर (10122 रन) के बाद टेस्ट में भारत के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
7 मई को रोहित ने टेस्ट को कहा था अलविदा
विराट कोहली से चार दिन पहले 7 मई को रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को छोड़ दिया. रोहित ने 67 टेस्ट और 11 साल के करियर के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिसके क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी. खलबली इसलिए मची, क्योंकि टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए जाना है और इससे पहले रोहित ने फॉर्मेट छोड़ने का ऐलान कर दिया. रोहित ने टेस्ट में 40.57 की औसत से 12 शतकों और 18 अर्धशतकों के साथ 4301 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर 212 रन था, जो 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक यादगार घरेलू सीरीज के दौरान आया था. वह सबसे टेस्ट में भारत के 16वें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.