ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, अप्रेंटिस मेले में मिलेगा ₹14,000 का स्टाइपेंड

admin

ITI पास के लिए सुनहरा मौका, अप्रेंटिस मेले में मिलेगा ₹14,000 का स्टाइपेंड

चित्रकूट: जिले के आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक बेहतरीन अवसर सामने आया है. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) चित्रकूट में 15 मई 2025 को एक अप्रेंटिस मेला आयोजित किया जाएगा. यह मेला खासतौर पर तकनीकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवाओं के लिए है, जो काम की तलाश में हैं.

इस मेले का आयोजन नामी कंपनी न्यू हॉलैंड (नोएडा) के सहयोग से किया जा रहा है. यह कंपनी कृषि उपकरण और मशीनें बनाने के क्षेत्र में काम करती है और युवाओं को प्रशिक्षण के साथ काम करने का मौका दे रही है. चित्रकूट के युवाओं के लिए यह अवसर किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि उन्हें न सिर्फ काम मिलेगा, बल्कि उद्योग में काम करने का अनुभव भी मिलेगा.

कौन ले सकता है भाग?इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मानिकपुर चित्रकूट के नोडल प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि इस अप्रेंटिस मेले में केवल पुरुष आईटीआई पास आउट प्रशिक्षार्थी ही भाग ले सकते हैं. इस मेले का उद्देश्य है कि युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार दिया जाए.

 कितना मिलेगा स्टाइपेंडमेले में चयनित युवाओं को हर महीने ₹14,370 का स्टाइपेंड (भत्ता) दिया जाएगा. यह राशि 8 घंटे की कार्यशैली के लिए निर्धारित है. साथ ही युवाओं को इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव मिलेगा, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद रहेगा.

ये भी पढ़ें: CBSE 12th Result 2025: दादी ने कहा- सबके बच्चे टॉप करते हैं, तुम क्यों नहीं? अब पोती बनी मिर्जापुर की सेकंड टॉपर

कैसे करें आवेदन?इस मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सीधे राजकीय आईटीआई चित्रकूट में संपर्क कर सकते हैं. आवेदन करते समय उन्हें अपने ये दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे:

आईटीआई पास सर्टिफिकेट

आधार कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

बायोडाटा (Resume)

इन दस्तावेजों के साथ युवा इस अप्रेंटिस मेले में भाग ले सकते हैं और अपने भविष्य को एक नई दिशा दे सकते हैं.

Source link