Virat You did wrong fan expressed his feelings to Kohli at airport Anushka Sharma was surprised | Virat Kohli: ‘आपने गलत किया…’, सामने दिखे विराट तो फैन ने कह दिया कुछ ऐसा, हैरान हो गईं अनुष्का

admin

Virat You did wrong fan expressed his feelings to Kohli at airport Anushka Sharma was surprised | Virat Kohli: 'आपने गलत किया...', सामने दिखे विराट तो फैन ने कह दिया कुछ ऐसा, हैरान हो गईं अनुष्का



Virat Kohli Retire: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वृंदावन पहुंचे. वह अनुष्का शर्मा के साथ आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे. कोहली ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रिटायरमेंट का फैसला किया. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में फेल हो गए थे. इसके बाद उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया में भी नहीं चला था. वहां पर्थ में एक शतक लगाने के बाद वह आउट ऑफ फॉर्म हो गए. टेस्ट क्रिकेट को वह सबसे ज्यादा प्यार करते थे और उसी फॉर्मेट को अलविदा कहकर उन्होंने सबको चौंका दिया.
वृंदावन से मुंबई लौटे कोहली
विराट वृंदावन में कुछ समय बिताने के बाद वापस मुंबई लौट आए हैं. उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. मुंबई एयरपोर्ट से निकलते समय विराट के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर अनुष्का भी हैरान हो गईं. कोहली पर एक फैन की नजर चली गई. उसने अपनी बातों से पूर्व भारतीय कप्तान के सामने करोड़ों फैंस का दुख रख दिया. उस प्रशंसक ने विराट से कहा कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर उन्होंने गलत किया है.
ये भी पढ़ें: विराट के संन्यास के बाद कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11? ये हैं कोहली की जगह लेने के दावेदार
फैन ने क्या कहा?
फैन ने कोहली से कहा, ”कोहली सर, नमस्ते. आपने गलत किया. रिटायरमेंट क्यों लिया? अब हम क्रिकेट ही नहीं देखेंगे. आपके लिए हम टेस्ट मैच देखते थे.” सोशल मीडिया इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने कहा कि उस प्रशंसक ने लाखों लोगों के दिल की बात को कह दिया.
 

 
शानदार फॉर्म में हैं विराट
कोहली जल्द ही क्रिकेट मैदान पर नजर आने वाले हैं. भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण रोके गए आईपीएल 2025 के सीजन को बीसीसीआई ने फिर से शुरू करने का फैसला लिया. टूर्नामेंट 17 मई को रीस्टार्ट होगा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सामने लखनऊ सुपर जाएंट्स की चुनौती होगी. विराट आरसीबी के लिए एक बार फिर से रन बरसाते हुए नजर आएंगे. वह आईपील के मौजूदा सीजन में 505 रन बना चुके हैं. 11 मैचों में उनका औसत 63.13 का है. कोहली के बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें: ‘कभी तो अच्छा बोल…’, संन्यास की खबरों पर भड़के मोहम्मद शमी, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
कोहली के नाम शानदार रिकॉर्ड
विराट की कप्तानी में भारतीय टीम होमग्राउंड पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी. 11 सीरीज में 10 टीम इंडिया जीती और एक ड्रॉ पर छूटी थी. कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की और 40 में जीत दिलाई. इस दौरान टीम इंडिया को 17 मैचों में हार मिली. 11 मैच ड्रॉ पर छूटे. कोहली ने 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए थे. उन्होंने इस फॉर्मेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक ठोके. रिकॉर्ड किंग के नाम से मशहूर इस दिग्गज का उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रन रहा.



Source link