Last Updated:May 14, 2025, 05:02 ISTUP Heat Wave Alert: यूपी में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में यूपी के अधिकतर जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो चुका है. बुधवारा को 15 जिलों में हीट वेव अलर्ट जारी किया गया है. जबकि बांदा का…और पढ़ेंयूपी में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारीहाइलाइट्सयूपी के 15 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी.बांदा में तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस पार.17 मई से मौसम में बदलाव की संभावना.वाराणसी: यूपी में गर्मी अपनी प्रचंडता फिर दिखाने लगी है. अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो चुका है. वहीं, अनुमान है कि अगले 5 दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस का और उछाल आ सकता है. इन सब के बीच बुधवार को मौसम विभाग की ओर से यूपी के 15 जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी हुआ है. जबकि कुछ जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
IMD के मुताबिक, बुधवार को यूपी के गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती और बहराइच में दिन के समय हीट वेव का कहर दिखाई देगा. वहीं, 15 को यूपी के 40 जिलों में इसको लेकर अलर्ट जारी हुआ.
शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ40.0/26.0165आगरा 40.7/27.687कानपुर39.0/24.0111मेरठ38.2/24.7110वाराणसी 41.1/26.293
(नोट – यह आंकड़ा मंगलवार का है)
2 दिन के लिए बाद बदलेगा मौसम
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में 17 मई से फिर मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है. उम्मीद है कि 17 मई से कुछ जिलों में हल्की बारिश की बूंदे भी पड़ सकती हैं. हालांकि इससे तापमान में बहुत बदलाव के आसार नहीं है.
बांदा में तापमान 43 पार
यूपी में मंगलवार को गर्मी का सितम जारी रहा. यूपी के अलग-अलग शहरों में सुबह से ही धूप की चादर तनी रही और दिन बढ़ने के साथ तापमान भी चढ़ता गया. यूपी में सबसे ज्यादा तापमान बांदा जिले में रिकॉर्ड हुआ. यहां का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, गाजियाबाद में शाम के समय पहले तेज हवाएं चली और फिर बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Varanasi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसावधान! यूपी में गर्मी का तांडव शुरू, 15 जिलों में हीटवेव का अलर्ट