Last Updated:May 13, 2025, 23:19 ISTKanpur News Hindi: कानपुर के ‘द स्पोर्ट्स हब’ में गरीब बच्चों को निशुल्क अत्याधुनिक खेल प्रशिक्षण मिल रहा है, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत रहे हैं. उनका लक्ष्य देश के लिए गोल्ड मेडल जीतन…और पढ़ेंX
kanpur sports trainingहाइलाइट्सकानपुर के ‘द स्पोर्ट्स हब’ में गरीब बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण मिलता है.बच्चों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते हैं.जूडो, कराटे, बैडमिंटन, टेबल टेनिस में विशेष दक्षता हासिल की है.कानपुर: देश में कई बच्चे आर्थिक तंगी के चलते अच्छी शिक्षा और खेल से वंचित रह जाते हैं. कानपुर महानगर में ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता ठेला लगाते हैं या प्राइवेट नौकरी करते हैं, उन्हें ना तो अच्छी शिक्षा मिल पाती है और ना ही खेल की सुविधाएं. लेकिन कानपुर में ‘द स्पोर्ट्स हब’ द्वारा इन गरीब बच्चों को अत्याधुनिक सुविधाएं और प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है, ताकि वे खेल में अपने शहर और देश का नाम रोशन कर सकें. ‘द स्पोर्ट्स हब’ में प्रशिक्षण पाकर ये बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल भी जीत रहे हैं. कानपुर के बेनाझाबर स्थित ‘द स्पोर्ट्स हब’ में गरीब तबके के बच्चों ने अपनी प्रतिभा के दम पर देश का नाम रोशन किया है. आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद इनके हौसले और मेहनत ने इन्हें बुलंदियों तक पहुंचा दिया है. हर साल यहां सैकड़ों युवा निशुल्क प्रशिक्षण लेकर खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और कई मेडल जीत चुके हैं.
इन खेलों में मिलता है प्रशिक्षणइन बच्चों ने जूडो, कराटे, बैडमिंटन, टेबल टेनिस जैसे इंडोर खेलों में विशेष दक्षता हासिल की है. कम उम्र में ही उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेकर पदक जीते हैं. खेल के प्रति इनका समर्पण और अनुशासन इस बात का प्रमाण है कि अगर अवसर मिले, तो किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है. खास बात यह है कि ये सभी खिलाड़ी बिना किसी प्रशिक्षण शुल्क के अभ्यास करते हैं. उनके माता-पिता या तो ड्राइवर हैं, निजी नौकरी करते हैं या फिर किसी छोटे पेशे से जुड़े हैं, लेकिन बच्चों ने कभी अपनी आर्थिक स्थिति को कमजोरी नहीं बनने दिया. वे हर दिन मेहनत करते हैं और अपने सपनों को साकार करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
कोई भी सपना अधूरा नहीं रहताइन खिलाड़ियों का कहना है कि उनका एक ही लक्ष्य है – देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना. वे मानते हैं कि अगर सही मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास मिले, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता. कुछ खिलाड़ियों ने कहा कि अब उनका सपना ओलंपिक में खेलने का है और वे उसी दिशा में पूरी लगन से तैयारी कर रहे हैं.
पूरे देश का भी गौरव बन चुके‘द स्पोर्ट्स हब’ की यह पहल बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने का मौका दे रही है और उनके भविष्य को नई दिशा दे रही है. अब ये बच्चे अपने परिवार के साथ-साथ पूरे देश का भी गौरव बन चुके हैं. यह कहानी सिर्फ खेलों की ही नहीं, बल्कि संघर्ष, समर्पण और सपनों को सच करने की मिसाल है. इन बच्चों ने साबित कर दिया है कि अगर जुनून हो, तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती.
यह भी पढ़े:
CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी…कानपुर की बेटियों ने लहराया सफलता का परचम, जिले का नाम किया रोशन
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Kanpur Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयूपी में ये स्पोर्ट्स हब दे रहा बच्चों को फ्री ट्रेनिंग, खेल में बढ़ रहे आगे