IPL 2025 Update: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव आईपीएल के लिए रोड़ा बना और बीसीसीआई को इसके लिए माथापच्ची करनी पड़ रही है. 9 मई को आईपीएल 2025 को हफ्तेभर के लिए रद्द करने का फैसला किया गया था. अब नए भारी बदलाव देखने को मिला. फाइनल 25 मई से बढ़कर 3 मई तक पहुंच गया है. कई प्लेयर्स की वापसी पर संशय बना हुआ है, हर दिन ये लिस्ट लंबी होती जा रही है. प्लेयर्स की वापसी के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड जिद पर अड़ा है.
3 टीमों को तगड़ा झटका
आईपीएल 2025 में साउथ अफ्रीका के कई प्लेयर्स कुछ टीमों के लिए ट्रंप कार्ड साबित होते नजर आ रहे हैं. प्लेऑफ की लड़ाई लड़ रहीं 3 टीमों को तगड़ा झटका लग सकता है. प्लेऑफ में अफ्रीकी प्लेयर्स बाहर हो सकता हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने अपने प्लेयर्स को हर हाल में 26 मई को वापस चाहता है जैसी बात पहले हुई थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स खेला जाएगा.
CSA और BCCI के बीच चल रही बातचीत
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक CSA और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच इस पर बातचीत चल रही है. प्रोटियाज पुरुष टीम के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने मंगलवार को स्थिति को संबोधित करते हुए कहा ‘IPL और BCCI के साथ शुरुआती समझौता 25 तारीख को फाइनल के साथ था, हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को लौटेंगे ताकि 30 तारीख को हमारे रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त समय मिल सके. हमारे दृष्टिकोण से कुछ भी नहीं बदला है. क्रिकेट निदेशक (हनोक एनकेवे) और फोलेत्सी मोसेक (CSA CEO) इसपर चर्चा कर रहे हैं.’
ये भी पढे़ं… ‘हमें तुरंत निकलना होगा..’ धर्मशाला में कांप गए थे RCB स्टार के हाथ-पैर, बताया कैसा था माहौल
कौन-कौन से प्लेयर्स शामिल?
उन्होंने आगे कहा, ‘हम अपनी बात पर टिके हैं और पीछे नहीं हट रहे हैं. हम अपने खिलाड़ियों को 26 तारीख को वापस चाहते हैं और उम्मीद है कि यह सफल होगा.’ WTC फाइनल टीम में नामित आठ खिलाड़ियों में वियान मुल्डर, मार्को जेनसन, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स शामिल हैं, जो अलग-अलग फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों में डेवाल्ड ब्रेविस, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्टजे, डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नंद्रे बर्गर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और हेनरिक क्लासेन भी आईपीएल का हिस्सा हैं.
Delhi HC sets aside Lokpal order against TMC MP Mahua Moitra
NEW DELHI: The Delhi High Court on Friday set aside an order of the Lokpal granting sanction to…

